29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने निकाली प्रभात फेरी

भागलपुर : अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जिला शिक्षा विभाग की ओर से गुरुवार को जिला स्कूल परिसर से प्रभात फेरी निकाली गयी. इसमें जिले के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. रैली शहर के चौक-चौराहों होते हुए जिला स्कूल पहुंच कर समाप्त हो गयी. मौके पर सीएमएस उच्च विद्यालय में साक्षरता दिवस पर आधारित कार्यक्रम […]

भागलपुर : अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जिला शिक्षा विभाग की ओर से गुरुवार को जिला स्कूल परिसर से प्रभात फेरी निकाली गयी. इसमें जिले के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. रैली शहर के चौक-चौराहों होते हुए जिला स्कूल पहुंच कर समाप्त हो गयी. मौके पर सीएमएस उच्च विद्यालय में साक्षरता दिवस पर आधारित कार्यक्रम हुआ.

कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी अमित कुमार व डीइओ फूलबाबू चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. लोक शिक्षा समिति की ओर से रंगारंग कार्यक्रम व नाटक प्रस्तुत किया गया. मौके पर डीडीसी श्री कुमार ने कहा कि महिलाओं को अभियान चला कर शिक्षित करे. बच्चों को स्कूल से जोड़े. डीइओ साक्षर कार्यकर्ताओं से कहा कि कम से कम एक व्यक्ति को साक्षर करने का संकल्प करें. मौके पर स्कूल की प्राचार्या, पंचायत व प्रखंडों के टोला सेवक, प्रेरक, समन्वयक आदि उपस्थित थे.साक्षरता दिवस पर मारवाड़ी कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से सेमिनार हुआ.

वक्ताओं ने साक्षरता दर पर विस्तार से चर्चा की. शपथ दिलायी गयी कि एक माह में निरक्षर को साक्षर किया जायेगा. मौके पर डॉ दीपो महतो, डॉ शाहिद रजा जमाल, मनीष, गौरव, आइसा, पूजा, सुषमा, सागर आदि उपस्थित थे. साक्षर भारत कर्मी संघ के प्रदीप कुमार, महेश प्रसाद, आनंदी प्रसाद, सुनीता देवी आदि ने मानव संसाधन विकास विभाग से मानदेय बढ़ाने की मांग की है. आवेदन में कहा कि सरकार की ओर से मिलने वाले मानदेय काफी कम है.

समय से भुगतान नहीं होता है. साक्षर भारत प्रेरकाें व समन्वयकों का मानदेय बढ़ाया जाये. इधर सफाली युवा क्लब में गुुरुवार अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर गोष्ठी हुई. प्रो डॉ फारूक अली ने 50 साल पूर्व ईरान के तत्कालीन शाह राजा शाह पहेल के सोच की तारिफ की. क्योंकि उन्होंने अपने जन्म दिवस आठ सितंबर को अंतराष्ट्रीय साक्षर दिवस के रूप में मनाने की पहल की थी , जिसे यूनेस्को ने 17 नवंबर 1965 को घोषित किया था.

कार्यक्रम में सबीहा कंज, जावेद खान, रौनक परवीन, रजिया, सीपा आदि उपस्थित थे. वहीं चिल्ड्रेन प्वाइंट चंपानगर में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर निरक्षरता एक सामाजिक अभिशाप हैं विषयक संगोष्ठी हुई. कार्यक्रम का उद‍्घाटन साहित्यकार जगतराम साह कर्णपुरी ने दीप प्रज्वलित किया. अध्यक्षता संजू देवी ने की. मौके पर डॉ वीरेंद्र कुमार, महेंद्र प्रसाद आर्य, डॉ अमेरिका प्रसाद सिंह, संतोष सिंह आदि उपस्थित थे.

इधर नाथनगर में मध्य विद्यालय मनोहरपुर में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद‍्घाटन प्रमुख संगीता कुमारी, जिला परिषद अशोक कुमार आलोक, मुखिया प्रीती देवी ने संयुत रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. वरीय प्रेरक सह सचिव सुनीता देवी ने बताया कि सुबह प्रभात फेरी निकाली गयी थी. जिला परिषद अशोक कुमार आलोक ने पंचायत लोक शिक्षा समिति को पुस्तकालय के लिए 10 हजार नकद राशि सहयोग प्रदान किया.
जिला स्कूल से निकाली गयी जागरूकता रैली में शामिल बच्चे व नाथनगर मे लोगों को साक्षरता प्रमाण पत्र देते अतिथि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें