बटेश्वर गंगा पंप नहर परियोजना . विजिलेंस टीम ने की रिसाव की जांच
Advertisement
कैमरे में कैद हुईं दीवार की दरारें
बटेश्वर गंगा पंप नहर परियोजना . विजिलेंस टीम ने की रिसाव की जांच माह भर से कहलगांव स्थित बटेश्वर गंगा पंप नहर परियोजना के पंप हाउस वन में हो रहे बाढ़ के पानी के रिसाव की जांच गुरुवार को पटना से पहुंची जल संसाधन विभाग की चार सदस्यीय विजिलेंस टीम ने की. टीम के पहुंचने […]
माह भर से कहलगांव स्थित बटेश्वर गंगा पंप नहर परियोजना के पंप हाउस वन में हो रहे बाढ़ के पानी के रिसाव की जांच गुरुवार को पटना से पहुंची जल संसाधन विभाग की चार सदस्यीय विजिलेंस टीम ने की. टीम के पहुंचने से परियोजना के पदाधिकारियों में हड़कंप था.
कहलगांव : टीम ने पंप हाउस में दो फीट जमे पानी में उतर कर देखा. टीम के सदस्यों ने पंप हाउस की दीवार में लगभग आधा दर्जन दरारों को नजदीक से देखा. मोबाइल से दरार की वीडियो रिकाॅर्डिंग की और अपने नोट बुक में अंकित किया.
कार्यपालक अभियंता को जांच से रखा दूर: विजिलेंस टीम ने जांच के दौरान परियोजना के स्थानीय कार्यपालक अभियंता योगेंद्र मालाकार को पंप हाउस के जमीनी तल से दूर रखा. सिर्फ एक जेइ को अपने साथ जमीनी तल में आने दिया. उन्होंने रिसाव के संबंध में विस्तृत जानकारी ली.
जांच के संबंध में नहीं दी जानकारी
जांच के संबंध में पूछे जाने पर टीम के सदस्यों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. इसके पूर्व जांच टीम के एक अधिकारी ने सिर्फ इतना ही बताया कि टीम का नेतृत्व सुरेंद्र कुमार कर रहे हैं. दो घंटे जांच के बाद टीम के सदस्य भागलपुर के लिए रवाना हो गये. परियोजना के स्थानीय कार्यपालक अभियंता मालाकार ने भी जांच के संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.
टीम में थे शामिल : जल संसाधन विभाग की पांच सदस्यीय टीम में पटना से आये अधीक्षण अभियंता मेकनिकल रत्नेश कुमार, भागलपुर मुख्यालय के कार्यपालक अभियंता मेकनिकल बलिहारी सिंह, अधीक्षण अभियंता सिविल ज्ञान लाल प्रकाश, एसडीओ राजीव भगत शामिल थे. मौके पर कहलगांव के कार्यपालक अभियंता योगेंद्र मालाकार सहित कई स्थानीय इंजीनियर व जेइ उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement