बिहपुर : अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर गुरुवार को प्रखंड की सभी 13 पंचायतों के लोक शिक्षण केंद्रों पर साक्षरता झंडा फहराया गया और साक्षरता जागरूकता रैली निकाली गयी. इस मौके पर कई वीटी व नवसाक्षर महिलाओं को सम्मानित भी किया गया. मध्य विद्यालय बिक्रमपुर महादलित टोला में साक्षरता जागरूकता रैली को प्रभारी प्रधानाध्यापक जयप्रकाश यादव ने झंडी दिखा कर विदा किया. रैली का संचालन वरीय प्रेरक चंद्रशेखर पासवान,
प्रेरक मधु कुमारी, शिक्षिका कुमारी नीरजमाला आदि ने किया. मध्य विद्यालय झंडापुर में मुखिया उषा देवी ने साक्षरता झंडा फहराया और साक्षरता जागरूकता रैली को स्कूल से झंडी दिखा कर विदा किया. कार्यक्रम का संयोजन व संचालन वरीय प्रेरक बेबी कुमारी ने किया. इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय कुमार गुप्ता,वरीय शिक्षक विजय कुमार मिश्र,संजय पासवान,ब्रजेश कुमार व शिक्षिका अर्चणा कुमारी मौजूद थीं. बिहपुर बीएमसी से वरीय प्रेरक जेबा खानम के नेतृत्व में प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रखंड के अन्य लोक शिक्षण केंद्रों से भी रैली निकाली गयी.
नारायणपुर . प्रखंड के साक्षरता कर्मी व स्कूली बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जागरूकता रैली निकाली. मध्य विद्यालय बलाहा, कन्या मध्य विद्यालय मधुरापुर, रायपुर, आशाटोल सहित छह विद्यालयों से जागरूकता रैली निकाली गयी. प्रखंड साधनसेवी मिथिलेश कुमार यादव, केआरपी अमरनाथ झा व समन्वयक प्रशांत कुमार नेतृत्व कर रहे थे. रैली के बाद नारायणपुर उच्च विघालय के प्रशाल में कार्यक्रम आयोजित हुआ. उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रिंकू यादव, उपप्रमुख अशोक कुमार यादव, मुखिया नरेंद्र कुमार, सेवानिवृत शिक्षक सियाराम यादव, समाजसेवी सुदामा साह ने सामूहिक रूप से किया.