18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सिलिंडर से नहीं होगी गैस की चोरी

भागलपुर : घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय इस साल ऐसे पारदर्शी रसोई गैस सिलिंडर उपलब्ध करायेगी. इसमें लीकेज होने, आग लगने या फटने की समस्या नहीं होगी. सिलिंडर में पुरानी सील की जगह अब नये प्रकार की सील लगी होगी, जिससे यदि कोई […]

भागलपुर : घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय इस साल ऐसे पारदर्शी रसोई गैस सिलिंडर उपलब्ध करायेगी. इसमें लीकेज होने, आग लगने या फटने की समस्या नहीं होगी. सिलिंडर में पुरानी सील की जगह अब नये प्रकार की सील लगी होगी,

जिससे यदि कोई आपके सिलिंडर में से गैस निकालेगा तो पता चल जायेगा. अभी इसका ट्राॅयल एचसीपीएल (हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड) द्वारा महाराष्ट्र में 5000 एलपीजी सिलिंडर के जरिये किया जा रहा है. अगर सब कुछ सही रहा, तो अगले साल तक हरेक गैस कंपनियां अपने उपभोक्ताओं को पारदर्शी रसोई गैस सिलिंडर देगा.

सभी सिलिंडर की बदली जायेगी सील : हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड, इंडियन ऑयल, भारत गैस मुख्यत: रसोई गैस सिलिंडर सप्लाई करती है. इनमें से हिंंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड साल भर में पारदर्शी सिलिंडर उपलब्ध करायेगा. इसके बाद मंत्रालय सभी गैस एजेंसियों द्वारा सप्लाई किये जाने वाले सिलिंडर की सील बदलेगा.
अगले साल तक उपभोक्ताआें को मिलने लगेगा पारदर्शी सिलिंडर
टेंपर्ड प्रूफ होगी सील
एचसीपीएल एवं बीपीसीएल गैस कंपनी ने देश में नई सील लगे सिलिंडर की आपूर्ति शुरू कर दी है. बेंगलुरू स्थित एलपीजीए इक्यूपमेंट रिसर्च सेंटर की अनुशंसा पर लागू टेंपर्ड प्रूफ सील में खास तरीके के प्लास्टिक का उपयोग किया गया है. सील पर विशेष प्रकार के होलोग्राम की पट्टी लगायी गयी है, जाे सिलिंडर के पूरे नोजल को कवर करती है. यह एक बार सिलिंडर पर लग गयी तो पूरी तरह फिट हो जाती है. खोलने-निकालने की कोशिश करने पर यह सील टूट जाती है, जिसे वापस नहीं लगाया जा सकता है.
निकालने पर चटक जायेगी नयी सील
पुरानी सील की जगह नयी की प्लास्टिक ऐसी, जिसे निकालने पर चटक जायेगी. अभी पुरानी सील की प्लास्टिक इतनी पतली व नरम होती है कि अगर इस पर गरम पानी डाला जाये तो यह फैल जाती है. जिसे निकालकर अवैध रिफलिंग करने वाले सिलिंडर में भरी गैस को निकालने के बाद सील को ज्यों का त्यों लगा देते हैं. जिससे उपभोक्ता को पता नहीं लग पाता है कि सिलिंडर से गैस निकली है या नहीं. नयी सील लगाने के बाद अगर सील से जरा भी छेड़छाड़ की गयी, तो वह चटक जायेगी और दुबारा नहीं जुड़ेगी.
पारदर्शी रसोई गैस सिलिंडर की सिक्यूरिटी करीब 2400-2450 रुपये होगी. पुराने उपभोक्ता 950 से 1000 रुपये अतिरिक्त देकर पुराने सिलिंडर को बदलकर पारदर्शी सिलिंडर ले सकेंगे. अगले साल दिसंबर तक भागलपुर के उपभोक्ताओं के लिए पारदर्शी सिलिंडर उपलब्ध हो जायेगा.
रंजीत कुमार सिंह, प्रोपराइटर जेपीएस भारत गैस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें