सबौर : जीविका समूह से जुड़ी महिलाएं कुछ ऐसा रोजगार करें जो एक मिसाल हो. उसे देखने देशस्तर के लोग आयें. इसके लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. उक्त बातें बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मैनेजर ज्ञानेश्वर प्रसाद ने बुधवार को सबौर शाखा में आयी जीविका समूहों के महिलाओं को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं सुव्यवस्थित काम करें. स्वरोजगार कर अपने परीवारों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरें.
बैंक ऑफ इंडिया हर क्षण उनके साथ है. जब चाहें आप लोन लेकर अपना भविष्य सुधार व संवार सकती हैं. जीविका के परियोजना प्रबंधक दीपक चौधरी ने कहा कि पहले भी यह शाखा जीविका से जुड़ी 40 महिला समूहों को लोन दे चुका है और मुझे गर्व है कि जीविका की दीदी इतनी इमानदार और कर्मठ हैं कि एक भी लोन एनपीए नहीं हुआ है. बैंक ऑफ इंडिया की 111 वीं स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को शाखा प्रबंधक ज्ञान कमल, वरीय प्रबंधक संजीव कुमार सिन्हा आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर