18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्माइलपुर में सात हजार बाढ़ पीड़ित राहत से वंचित

नवगछिया : इस्माइलपुर प्रखंड के करीब सात हजार बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री नहीं मिली है. यहां अब तक आठ हजार लोगों को राहत मिली है. प्रखंड की चार पंचायतों से बाढ़ का पानी धीरे-धीरे उतरने लगा है, लेकिन अब तक कहीं भी ब्लीचिंग पाउडर या गेमेक्सीन का छिड़काव नहीं किया गया है. जिला परिषद […]

नवगछिया : इस्माइलपुर प्रखंड के करीब सात हजार बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री नहीं मिली है. यहां अब तक आठ हजार लोगों को राहत मिली है. प्रखंड की चार पंचायतों से बाढ़ का पानी धीरे-धीरे उतरने लगा है, लेकिन अब तक कहीं भी ब्लीचिंग पाउडर या गेमेक्सीन का छिड़काव नहीं किया गया है.

जिला परिषद सदस्य विपिन कुमार मंडल ने कहा कि प्रखंड में डूबने से पांच, वज्रपात से दो, सर्पदंश से एक और बिजली के करंट से दो लोगों की मौत हुई है. इनमें से किसी को भी अब तक मुआवजा नहीं दिया गया है. जिला पार्षद ने कहा कि पशु चारे की भी व्यवस्था प्रखंड में नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि नवगछिया और अन्य इलाके में शासन-प्रशासन की ओर से पीड़ितों की खूब सहायता की गयी, लेकिन इस्माइलपुर प्रखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.

यह बरदाश्त नहीं किया जायेगा. अगर जल्द पीड़ितों को समुचित राहत व मुवावजा नहीं दिया गया, तो हमलोग आंदोलन करेंगे. इधर नवगछिया के एसडीओ राघवेंद्र सिंह ने कहा कि इस्माइलपुर में ज्यादातर लोगों को राहत सामग्री दे दी गयी है. बचे लोगों को भी जल्द ही राहत दी जायेगी. मरने वालों के परिजनों को भी नियमतः मुआवजा दे दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें