21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक के अधिकारी भी शक के घेरे में

कहलगांव : पकड़े गये ठग मंगल कुमार ने तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में एमकॉम की छात्रा रीप्ति कुमारी के दस्तावेज के सहारे बैंक आॅफ इंडिया की कहलगांव शाखा में फर्जी खाता खुलवाया है. छात्रा कहलगांव प्रखंड के कलगीगंज की रहने वाली है. पुलिस का कहना है कि फर्जी खाताधारी का पहचानकर्ता भी कोई फर्जी व्यक्ति […]

कहलगांव : पकड़े गये ठग मंगल कुमार ने तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में एमकॉम की छात्रा रीप्ति कुमारी के दस्तावेज के सहारे बैंक आॅफ इंडिया की कहलगांव शाखा में फर्जी खाता खुलवाया है. छात्रा कहलगांव प्रखंड के कलगीगंज की रहने वाली है. पुलिस का कहना है कि फर्जी खाताधारी का पहचानकर्ता भी कोई फर्जी व्यक्ति ही होगा. इस परिस्थिति में पटना सचिवालय पुलिस और कहलगांव पुलिस को यह मामला सुलझाने के लिए बैंक की भूमिका की भी जांच करनी होगी.

उठ रहे सवाल
एक छात्रा के दस्तावेज के सहारे युवक मंगल कुमार साह ने कैसे बैंक अकाउंट खुलवा लिया?
बैंक अधिकारी को फोटो स्टेट दस्तावेज में अंकित छात्रा की तसवीर क्यों नहीं दिखी ?
क्या बैंक के अधिकारी आंखें मूंद कर दस्तावेजों की जांच करते हैं?
कहते हैं शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ इंडिया कहलगांव शाखा के प्रबंधक सत्यजीत सौरभ ने इतना ही कहा कि हमने पुलिस को भरपूर सहयोग किया. उन्हें जितनी जानकारी देनी थी हमने दी है.
दो साल में कहलगांव में दर्जन भर साइबर क्राइम के मामले
कहलगांव में पिछले दो वर्षों में एक दर्जन साइबर क्राइम के मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन इनमें से एक का भी पुलिस खुलासा नहीं कर पायी. साइबर ठग गिरोह के सदस्यों ने कहलगांव के ज्यादातर शिक्षित वर्ग के लोगों को ही निशाना बनाया है. इनमें डॉक्टर, शिक्षक, कॉलेज कर्मी, शिक्षित महिलाएं व छात्र शामिल हैं.
ठगी के जो शिकार हुए लोग, नहीं हुआ मामले का ख्ुलासा
डॉ महेश्वरी प्रसाद सिन्हा 36,000 रुपये
गीता देवी 48,000 रुपये
सुचिता देवी 30,000
राजकुमार साह 11,000 रुपये
पंचानंद ठाकुर 1,00000 रुपये
पांचू मिस्त्री 50,000 रुपये
सुनील चौधरी 25,000 रुपये
संतोष कुमार 15,000 रुपये
सीताराम तिवारी 98,964 रुपये
लालन कुमार सिंह 66,000 रुपये
सहारा खातून 46,500 रुपये
प्लॉटिंग के कारोबार ने बढ़ाया अपराध

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें