29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिक कमाई के लिए विवादित जमीन भी खरीद रहे भू-माफिया

जगदीशपुर : बढ़ते शहरीकरण और आसमान छूते जमीन के भाव के कारण जगदीशपुर क्षेत्र मे प्रॉपर्टी डीलिंग का कारोबार चरम पर है. शहर से सटा होने के कारण यह क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है. जमीन के कारोबार ने इलाके में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ाया है. कम समय में अधिक धम कमाने […]

जगदीशपुर : बढ़ते शहरीकरण और आसमान छूते जमीन के भाव के कारण जगदीशपुर क्षेत्र मे प्रॉपर्टी डीलिंग का कारोबार चरम पर है. शहर से सटा होने के कारण यह क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है. जमीन के कारोबार ने इलाके में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ाया है. कम समय में अधिक धम कमाने का जमीन खरीद-बिक्री का कारोबार सबसे शार्टकट रास्ता है. इलाके में कई ऐसे भू-माफिया सक्रिय हैं जो अधिक कमाई के चक्कर में विवादित जमीन की खरीद-बिक्री में लगे हुए हैं. इससे विवाद और रंजिश उत्पन्न हो रहा है. भू माफिया न केवल जमीन की खरीद बिक्री करते हैं, बल्कि विवादित जमीन पर जबरन कब्जा भी जमा रहे हैं. जमीन की मुंहमांगी कीमतों के कारण घर-घर और भाई-भाई के बीच भी विवाद होने लगा है.

थाना पहुंच रहे ज्यादातर मामले जमीन विवाद के : हाल यह है कि वर्तमान में जगदीशपुर थाना पहुंचने वाले ज्यादातर मामले जमीन विवाद से ही जुड़े होते हैं. क्षेत्र में होने वाली ज्यादातर अापराधिक घटनाओं के पीछे भी जमीन विवाद ही होता है. कुछ दिन पहले रुपौली गांव के शंकर चौधरी की हत्या के पीछे भी जमीन विवाद ही कारण था. इसके बाद चकफतमा के रंजीत यादव की हत्या का कारण भी जमीन विवाद ही है.
प्रशासनिक स्तर से भूमाफियाओं पर नकेल कसने के लिए अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा सकी है. अगर समय रहते जगदीशपुर क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, तो स्थिति और बिगड़ सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें