11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरम्मत शुरू, शीघ्र बनेगा पुल

एनएच-80. बाढ़ से बने गड्ढों को भरने के लिए गिरायी जा रही ईंट-मिट्टी भागलपुर : सबौर में बाढ़ ने सिर्फ गांव घरों की ही सूरत नहीं बिगाड़ी है, बल्कि एनएच 80 को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है. यहां मसाढ़ू पुल से लेकर घोषपुर गांव के आगे पश्चिम तक कई जगहों पर एनएच 80 […]

एनएच-80. बाढ़ से बने गड्ढों को भरने के लिए गिरायी जा रही ईंट-मिट्टी

भागलपुर : सबौर में बाढ़ ने सिर्फ गांव घरों की ही सूरत नहीं बिगाड़ी है, बल्कि एनएच 80 को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है. यहां मसाढ़ू पुल से लेकर घोषपुर गांव के आगे पश्चिम तक कई जगहों पर एनएच 80 सड़क को बाढ़ का पानी अपने साथ बहा ले गयी है. शनिवार को एनएच विभाग की ओर से इस सड़क का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है. विभाग यहां ईंट, राबिस व मिट‍्टी डाल कर टूटी सड़क को भर रहा है. हालांकि इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह शुरू होने के लिए लोगों को अभी इंतजार करना पड़ेगा. फिलहाल लोग इसी टूटी-फूटी सड़क होकर आना-जाना कर रहे हैं. हालांकि इस रोड पर प्रशासन की ओर से ऑटो, चार पहिया सहित सभी तरह के भारी वाहनों का परिचालन बंद है.
बाप रे इतनी तबाही, पहले नहीं देखी : बाढ़ के पानी में सबसे अधिक एनएच सड़क घोषपुर के पास कटा है, जो इस रोड से आने जाने राहगीरों का ध्यान बरबस ही अपनी ओर खींच लेता है. यहां तबाही का मंजर देख लोग बोल उठते हैं कि बाप रे इतनी बड़ी तबाही पहले कभी नहीं देखी. यही हालत इंगलिश गांव के मोड़ पर व मसाढ़ू पुल के निकट भी है. मसाढ़ू पुल का डायवर्सन कहां गायब हो गया है, पता ही नहीं चलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें