कहलगांव : शहर के पास कोआ पुल पर बुधवार की रात लाल रंग की बाइक से पकड़ी गयी 230 पाउच देसी शराब झारखंड से लायी गयी थी. शहर के युवकों द्वारा कहलगांव पुलिस को फोन पर दी गयी सूचना पर शराब के साथ बाइक सवार को गिरफ्तार किया गया. कहलगांव के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि शहर के चार युवकों ने बुधवार कि रात लगभग साढ़े नौ बजे फोन पर सूचना दी कि हमलोग बाइक से झारखंड सीमा से ही देसी शराब लेकर जा रही बाइक का पीछा कर रहे हैं.
बाइक सवार महागामा से सनोखर थाना होते हुए एकचारी सड़क से कहलगांव प्रवेश कर रहा है. इसके बाद कहलगांव पुलिस कोआ पुल पर पहुंची. थोड़ी ही देर में लाल रंग की बाइक कोआ पुल पर पहुंची. पुलिस को देखते ही बाइक सवार कोआ नाला में कूद गया. पीछे से पुलिस के एक जवान ने भी कोआ नाला में कूद कर बाइक सवार को पकड़ा. बाइक पर बोरे में 230 पाउच देसी शराब थी. गिरफ्तार युवक शहर के शिवकुमारी पहाड़ निवासी ने सुदिन साव का पुत्र सुमित साव है. उसके खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बाइक जब्त कर गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.