नवगछिया : वगछिया में बाढ़ अब जानलेवा हो गयी है. नवगछिया शहर के नयाटोला में बाढ़ के पानी में डूबने से राजेंद्र कॉलोनी के पुनामाप्रतापनगर के प्रेम प्रसाद सिंह के पुत्र रूपेश कुमार सिंह की मौत हो गयी. वह इंटर का छात्र था. रूपेश गुरुवार की सुबह राजेंद्र कॉलोनी के ही अपने दोस्त हर्ष व शुभम के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग से स्टेशन आ रहा था. इसी दौरान तीनों गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे. कुछ लोगों ने एनडीआरएफ की टीम को फोन किया,
लेकिन एनडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंच पायी. स्थानीय लोगों ने ही दो युवकों को पानी से सुरक्षित बाहर निकाला, जबकि रूपेश डूब गया. इसके बाद लोगों ने एसडीओ को फोन से सूचना दी. एनडीआरएफ की टीम ने रूपेश को बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. दोपहर बाद तक शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया.