विधायक व मेयर ने बाढ़ राहत शिविर का किया निरीक्षण
Advertisement
खाना सही, लेकिन पशु को नहीं मिला चारा
विधायक व मेयर ने बाढ़ राहत शिविर का किया निरीक्षण भागलपुर : विधायक अजीत शर्मा और मेयर दीपक भुवानियां ने बुधवार को शहर के काॅलेजियट स्कूल,टिल्हा कोठी और महाशय डयोढ़ी में रह रहे बाढ़ पीड़ितों का हालचाल पूछा. तीनों राहत शिविर में बाढ़ पीड़ित लोगों को मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार सुबह को नास्ता में […]
भागलपुर : विधायक अजीत शर्मा और मेयर दीपक भुवानियां ने बुधवार को शहर के काॅलेजियट स्कूल,टिल्हा कोठी और महाशय डयोढ़ी में रह रहे बाढ़ पीड़ितों का हालचाल पूछा. तीनों राहत शिविर में बाढ़ पीड़ित लोगों को मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार सुबह को नास्ता में सत्तू और दिन और रात के खाने में दाल-भात और सब्जी सही रूप से मिल रहा था. खुद विधायक ने दाल को कलछुल से चला के देखा कि दाल पतला तो नहीं,लेकिन दाल सही था.
लेकिन ठीक इन शिविर में रह रहे बाढ़-पीड़ित के पशुओं को चारा सही से मिल ही नहीं रहा था. विधायक ने कॉलेजियट स्कूल में पशुपालन विभाग से आये डॉक्टर से पूछा कि पशुओं को क्यों नहीं भूसी,कुट्टी और चाेकर क्यों नहीं दिया जा रहा इस बात की शिकायत प्रभारी मंत्री आैर जिलाधिकारी से की जायेगी. उन्होंने कहा कि हर हाल में यह व्यवस्था कराये. विधायक को प्रभारी ने कहा कुट्टी आ गया है पशुओं को चारा उपलब्ध कराया जा रहा है.
बाढ़ पीड़ितों से मिलते विधायक अजीत शर्मा व मेयर दीपक भुवानियां.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement