भागलपुर : गंगा का जलस्तर घटने लगा है, लेकिन अभी संकट बरकरार है. केंद्रीय जल आयोग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को शाम चार बजे गंगा का जलस्तर उतरकर 34.40 मीटर पर पहुंच जायेगा. शहरी क्षेत्र से बाढ़ का पानी घटा है और दूसरी ओर गंदगी से पूरा शहर पट गया है. नवगछिया में बाढ़ का संकट बरकरार है और नवगछिया के शहरी क्षेत्र इस समस्या से छठ से पहले नहीं उबर पायेंगे. मंगलवार को जिले में डूबने से छह लोगों की मौत हो गयी.
हर दिन दो से तीन लोगों की मौत बाढ़ में डूबने से हो रही है. इधर, बाढ़ राहत शिविरों में भी व्यवस्था नहीं सुधरी है. बाढ़ पीड़ितों को मवेशी के लिए चारा का संकट है. वहीं आठ अगस्त से लेकर अब तक तिलकामांझी क्षेत्र में डेंगू के आधे
बाढ़ के पानी…
दर्जन मरीज मिले हैं. तिलकामांझी, बूढ़ानाथ, जीरोमाइल, कोतवाली क्षेत्र में भी डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. शहर में कई जगहों पर गंदगी बजबजा रही है. जहां से पानी उतर रहा है और जहां पानी जमा हो गया है, वहां महामारी फैलने की आशंका है.
नवगछिया अनुमंडल में बाढ़ के पानी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गयी. गोपालपुर प्रखंड के नागेश्वर यादव की 12 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी अपने घर के पास ही फिसल कर अथाह पानी में डूब गयी. जबतक ग्रामीणों ने उसे बहार निकाला उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.
वहीं गोपालपुर प्रखंड के ही गोसाईंगांव में ठाकुरबाड़ी के पीछे यादव टोला के घनश्याम यादव की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी. बाढ़ आने के बाद घनश्याम गोसाईंगांव के पश्चिम 14 नंबर सड़क पर रह रहा था. ग्रामीणों ने कहा कि गांव जलमग्न है, लेकिन यहां एनडीआरएफ की टीम नहीं है. इधर नारायणपुर प्रखंड की जयपुर चुहर पूरब बलाहा पंचायत में पीएचसी के पास जीएन बांध पर रह रहे दिलीप का छह वर्षीय पुत्र संजीव घर के पीछे बाढ़ के पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. ग्रामीण मंटू मल्लिक ने घटना की सूचना मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार,
सीओ विनोद कुमार, बीडीओ सत्येद्र सिंह व भवानीपुर थानाध्यक्ष सुदिन राम को दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि यूडी केस दर्ज किया गया है. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.
घोघा थाना क्षेत्र के फुलकिया दिलदारपुर निवासी कमलेश मंडल का छह वर्षीय पुत्र ओमराज कुमार की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी. मृत बालक के परिजन ने बताया कि बालक मंगलवार को दिन के एक बजे से ही लापता था. काफी खोजबीन के बाद लगभग तीन बजे घर के पास फैले बाढ़ के पानी में उसकी लाश मिली. मौके पर घोघा थाना प्रभारी परशुराम सिंह पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.
वहीं नाथनगर थाना क्षेत्र के केबी लाल रोड निवासी 15 वर्षीय किशोर की मौत चंपानाला पुल के पास पानी में डूबने से हो गयी. स्थानीय लोगों ने किशोर का नाम चुन्ना बताया जबकि पुलिस को उसका नाम साेनू बताया गया है. मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे चुन्ना चंपानाला पुल में डूबा. स्थानीय लोगों ने उसे पानी से निकाला. पुलिस भी पहुंची. किशोर के परिजनों और स्थानीय लोगों ने उसके इलाज की बात की उसे एक वैद्य के पास ले गये.
उतर रहा पानी बढ़ रही परेशानी
गोपालपुर में दो और नारायणपुर, घोघा व नाथनगर में एक-एक मरे
घोघा में बच्चे की मौत पर विलाप करते परिजन.
बाढ़ के बाद असली आपदा संबंधी चुनौती पानी के घटने के बाद होगी. पानी घटते ही महामारी फैलने की आशंका होती है. इसके लिए प्रशासन अभी से ही प्लानिंग में जुट गया है. पीएचसी स्तर पर ब्लीचिंग व गैमेक्सीन के स्टॉक छिड़काव के लिए भेजे गये हैं. आम लोगों से अपील है कि वे अपने छोटे बच्चों को अभी पानी के करीब न जाने दें.