13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर डेंगू की जद में, तिलकामांझी अधिक संवेदनशील

आठ अगस्त से लेकर अब तक तिलकामांझी क्षेत्र में पाये गये डेंगू के आधे दर्जन मरीज शहर क्षेत्र के तिलकामांझी, बूढ़ानाथ, जीरोमाइल, कोतवाली क्षेत्र से निकल रहे डेंगू के मरीज भागलपुर : बाढ़ के दौर में जलजमाव, गंदगी का माहौल उपजा तो लोगों काे डेंगू का डंक लगने लगा. आलम यह है कि जेएलएनएमसीएच (मायागंज […]

आठ अगस्त से लेकर अब तक तिलकामांझी क्षेत्र में पाये गये डेंगू के आधे दर्जन मरीज

शहर क्षेत्र के तिलकामांझी, बूढ़ानाथ, जीरोमाइल, कोतवाली क्षेत्र से निकल रहे डेंगू के मरीज
भागलपुर : बाढ़ के दौर में जलजमाव, गंदगी का माहौल उपजा तो लोगों काे डेंगू का डंक लगने लगा. आलम यह है कि जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) के डेंगू वार्ड में आने वाले मरीजों में ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहरी क्षेत्र भी शामिल है. वीआइपी क्षेत्र में भी डेंगू के मरीज आने लगे.
आधा दर्जन डेंगू के मामले तिलकामांझी क्षेत्र से : आठ अगस्त से डेंगू वार्ड शुरू होने से लेकर मंगलवार में 39 डेंगू के मरीज भरती हुए. जिनमें से 30 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि मंगलवार को एक डेंगू का मरीज लामा(लीव एगेंस्ट मेडिकल एडवाइस) हो गया. मंगलवार को डेंगू के आठ मरीज भरती हुये. आंकड़ों के अनुसार, अब तक तिलकामांझी क्षेत्र से छह, नाथनगर व जगदीशपुर से दो-दो और बूढ़ानाथ, सबौर, शाहकुंड, नवगछिया, परबत्ता, जीरोमाइल, कहलगांव, अकबरनगर, पीरपैंती, कजरैली, मायागंज व कोतवाली(पुलिस लाइन) से एक-एक डेंगू के मामले प्रकाश में आया है.
एलाइजा टेस्ट में आठ मरीज डेंगू के : डेंगू वार्ड में भरती मरीजों में से 22 मरीजों का एलाइजा टेस्ट कराया गया. इनमें से आठ को डेंगू की पुष्टि हुई. ये आंकड़े सिर्फ 23 अगस्त तक के हैं. नौ अगस्त को पहला डेंगू का मरीज मिला. दस को एक, 13 को दो एवं 22 अगस्त को चार मरीजों में डेंगू की पुष्टि एलाइजा टेस्ट के जरिये हुई.
जेएलएनएमसीएच के डेंगू वार्ड में भरती मरीज.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें