25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन चौक पर फिर गिरा तार, मची अफरातफरी

बार-बार गिर रहा तार, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा कहलगांव : कहलगांव स्टेशन चौक पर बुधवार की शाम लगीाग साढ़े छह बजे फिर बिजली का तार टूट कर गिर पड़ा. इससे वहां अफरातफरी मच गयी. यह शहर की सबसे व्यस्ततम जगह है. यहां फुटपाथी दुकानदार व रिक्शा चालक सड़क पर चौबीसों घंटे रहते […]

बार-बार गिर रहा तार, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

कहलगांव : कहलगांव स्टेशन चौक पर बुधवार की शाम लगीाग साढ़े छह बजे फिर बिजली का तार टूट कर गिर पड़ा. इससे वहां अफरातफरी मच गयी. यह शहर की सबसे व्यस्ततम जगह है. यहां फुटपाथी दुकानदार व रिक्शा चालक सड़क पर चौबीसों घंटे रहते हैं. ठीक इसके ऊपर बिजली के ताार हैं, जो पिछले चार दिनों में एक ही जगह चार बार गिर चुके हैं. संयोग है कि कभी भी किसी व्यक्ति के ऊपर नहीं गिरा.
लगाया जा रहा घटिया तार : तकनीशियनों ने जब गिरे हुए तार को देखा, तो वे हैरान रह गये. उनका कहना था कि तार की क्वालिटी इतनी घटिया थी कि उसे मुहल्ले के अंदर भी नहीं लगाया जा सकता है. दूसरी ओर कंपनी द्वारा इसे मुख्य सड़क की व्यस्ततम जगह पर लगाया गया है.
कंपनी नहीं देती तार : तार गिरने की सूचना पर पहुंचे एक मिस्त्री ने बताया कि फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारी नया तार नहीं देते हैं. हमलोग अपनी व्यवस्था करके स्थानीय लोगों के आग्रह पर तार का जुगाड़ लगाते हैं. अभी कंपनी द्वारा चायनीज तार लगाये जा रहे हैं, जो काफी कमजोर और पतला है. यही कारण है कि तार बार–बार गल कर गिर रहा है. बिजली फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गयी, परंतु किसी ने फोन रिसीव नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें