29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोप : मिर्ची लदे वाहन से पुलिस करती वसूली

कहलगांव : बाढ़ ने कहलगांव व पीरपैंती के मिरची किसानों को पहले ही मिरची लगा दी है. ऊपर से मिरची लदे वाहनों से पुलिस की जबरन वसूली व नहीं देने पर चालक की पिटायी ने किसानों के नाको दम कर दिया है. एनएच 80 पिछले 15 दिनों से अवरुद्ध है. रूट बदल कर किसान मिरची […]

कहलगांव : बाढ़ ने कहलगांव व पीरपैंती के मिरची किसानों को पहले ही मिरची लगा दी है. ऊपर से मिरची लदे वाहनों से पुलिस की जबरन वसूली व नहीं देने पर चालक की पिटायी ने किसानों के नाको दम कर दिया है. एनएच 80 पिछले 15 दिनों से अवरुद्ध है. रूट बदल कर किसान मिरची लदे पीक अप अन्य राज्यों की मंडियों में भेज रहे हैं. बावजूद इसके किसानों को फसल की सही कीमत नहीं मिल रही है.

कहलगांव, शिवनारायणपुर व पीरपैंती के मिरची उत्पादक किसान दिनकर कुमार ऊर्फ गुड्डू, शंकर प्रसाद तांती, छोटेलाल मंडल, मंटू मंडल, अरबिंद मंडल, सरयुग मंडल, विनय साह, नंदू साह, फारुक मियां, वीरेन्द्र साह, महेंद्र साह ने बताया की एनएच 80 के अवरुद्ध होने से मिरची पीक अप एकचारी व घोघा होते हुए जगदीशपुर के रास्ते विक्रमशिला पुल पहुंच रहे हैं. जगदीशपुर के थाना इंचार्ज सिविल ड्रेस में बीच सड़क में ही मिरची लदे पीक अप को रोक कर जबरन पांच सौ से हजार रुपये वसूल रहे हैं. पेपर जांच के बहाने थाना इंचार्ज पीक अप को रोकते हैं और वसूली के बाद ही गाड़ी को आगे बढ़ने देते हैं.

नहीं देने पर गत शनिवार को दो चालकों की पिटायी की गयी. मिरची किसानों ने एसएसपी से आग्रह किया है कि शीघ्र उक्त थाना इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई कर बाढ़ से त्रस्त मिरची किसानों की मदद करें.

आरोप निराधार. जगदीशपुर के थाना इंचार्ज प्रवीण झा ने बताया की वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर ही वाहनों से लाइसेंस, प्रदूषण जैसे कागजात के अभाव में अवैध रूप से सड़क पर चल रहे वाहनों से परिवहन विभाग के परची पर फाइन वसूला जाता है. मिरची गाड़ी के चालकों का आरोप गलत है. इसमें वहीं चालक आरोप लगा रहे हैं जिसके वाहनों में खोट है और वह धड़ल्ले से अपने वाहन सड़कों पर दौड़ाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें