भागलपुर: विज्ञान की दुनिया को साइंस एक्सप्रेस ने भागलपुर स्टेशन पर उतार दिया. 16 बोगियों वाले साइंस एक्सप्रेस को छोटे बच्चों से लेकर बड़ों ने देखा. जो बच्चे आजतक किताब व टीवी चैनल पर कीट-पतंग से लेकर बड़े जानवरों को देखा करते थे वो साइंस एक्सप्रेस में सामने से देख कर आश्चर्यचकित थे. मंगलवार को भागलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर जैसी ही साइंस एक्सप्रेस पहुंची. बच्चे व बड़े लंबी कतार में खड़े हो गये. एक्सप्रेस के अंतिम बोगी को जाने व शुरू वाले बोगी को बाहर निकलने के लिए खोल दिया गया था.
सुबह 10 बजे के बाद डीआरएम रवींद्र गुप्ता, मेयर दीपक भुवानियां ने फीता काट व दीप प्रज्वलन कर इसका उदघाटन किया. बाद में पहुंची डिप्टी मेयर प्रीति शेखर व रेल अधिकारियों ने साइंस एक्सप्रेस में लगे स्टॉल को देखा. तीनों लोगों ने वाटर हारवेस्टिंग के लिए बनाये स्टॉल को देखा और टीम से इस बारे में जानकारी ली. इन लोगों के जाने के बाद बच्चों व बड़ों को अंदर प्रवेश कराया गया. बच्चों ने साइंस एक्सप्रेस में लगे प्रदर्शनी में पर्यावरण, चुनौतियां,समुद्री, तटीय,वन्य,माइक्रोबियल,कृषि,जैव-विविधता व उनके आजीविका के साथ के संबंधों को दरशाया गया.
बच्चे व बड़े को जलीय जीव से लेकर वन्य प्राणी के बारे में साइंस एक्सप्रेस की टीम ने जानकारी दी. मेंटल डिटेक्टिव गेट से लोगों को अंदर प्रवेश कराया जा रहा था. शाम के पांच बजे तक साइंस एक्सप्रेस को लोगों के लिए खोला गया था. टीम के शामिल लोग इतनी बारीकी से जानकारी दे रहे थे मानों लग रहा था कि स्कूल में टीचर छोटे बच्चे को जानकारी दे रहे हैं. शाम के पांच बजे तक लोगों ने नि:शुल्क साइंस एक्सप्रेस में जाकर साइंस के बारे में जानकारी ली. सुरक्षा व्यवस्था की कमान आरपीएफ इंस्पेक्टर नीरज कुमार संभाल रहे थे.
जीआरपी थाना प्रभारी बिंदेश्वरी यादव थे. बोगी में किसी भी प्रकार का सामान ले जाने की अनुमति नहीं थी. फूट ब्रिज दो से लोग आ रहे थे. मौके पर टीम के मैनेजर सुधीर शर्मा, राघव पांडया,बांका के प्रशिक्षु आइएएस मिथिलेश मिश्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. टीम की अंकिता शर्मा, रंजन, चंद्रशेखर, प्राची सेठ, हरीश, अमोल, अंकित, स्नेहा, उर्मी, वंदना, मधुरिता, आकर्षा सहित अन्य सदस्यों ने साइंस एक्सप्रेस देखने आये लोगों को साइंस संबंधी विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी. छोटे बच्चे बड़े उत्सुकता से सवाल कर रहे थे. जिनका जवाब टीम के सदस्य बड़े सहजता से दे रहे थे.
टीम आज मनायेगी अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस, स्वास्थ्य मंत्री करेंगे उदघाटन : साइंस एक्सप्रेस की टीम ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनायेंगी, जिसका उदघाटन स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे करेंगे. मौके पर क्षेत्रीय वन संरक्षक उपस्थित रहेंगे.