बाढ़ से परेशानी. राहत नहीं मिलने से मोहनपुर के बाढ़ पीड़ितों का फूटा गुस्सा
Advertisement
प्रखंड कार्यालय में हंगामा, तोड़फोड़
बाढ़ से परेशानी. राहत नहीं मिलने से मोहनपुर के बाढ़ पीड़ितों का फूटा गुस्सा राहत नहीं मिलने से मोहनपुर गांव के बाढ़ पीड़ितों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा. लाठी-डंडा लेकर सैकड़ों बाढ़ पीड़ित प्रखंड कार्यालय पहुंच गये. वहां आपदा और बाढ़ राहत को लेकर चल रही बैठक को बाधित कर दिया तथा उग्र प्रदर्शन […]
राहत नहीं मिलने से मोहनपुर गांव के बाढ़ पीड़ितों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा. लाठी-डंडा लेकर सैकड़ों बाढ़ पीड़ित प्रखंड कार्यालय पहुंच गये. वहां आपदा और बाढ़ राहत को लेकर चल रही बैठक को बाधित कर दिया तथा उग्र प्रदर्शन करने लगे.
गोराडीह : बाढ़ पीड़ितों के तेवर देख बैठक में मौजूद अधिकारी इधर-उधर भागने लगे. हंगामे के दौरान बाढ़ पीड़ितों ने तोड़फोड़ भी की. पीड़ितों का कहना था कि उनके घर कई दिनों से चुल्हा नहीं जला है. घर मे जो भी रुखा सूखा था वह भी खत्म हो चुका है. बच्चे, बुढ़े, बीमार सभी भूख से बेहाल हैं. लाख मिन्नतों के बावजूद अभी तक राहत सामग्री नहीं दी गयी है. बाढ़ पीड़ितों ने कई बार सीओ पर हमला करने का प्रयास किया,
लेकिन वहां मौजूद पुलिस और अन्य अधिकारियों ने बीचबचाव कर किसी तरह स्थिति संभाली. घंटो हंगामे के बाद सीओ व बीडीओ ने बाढ़ पीड़ितों को उनकी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. लोगों ने सीओ से तुरंत बाढ़ पीड़ितों की सूची बना कर राहत सामग्री वितरण करने की मांग की. इसके बाद सूची बनायी गयी और राहत सामग्री का वितरण किया गया. तब बाढ़ पीड़ितों का गुस्सा शांत हुआ और वे लोग वापस लौटे.
कहते हैं सीओ : इधर सीओ का कहना था कि मोहनपुर के बाढ़ पीड़ितों के लिए पंचायत के मुखिया के माध्यम से राहत सामग्री भेजी गयी थी, लेकिन मुखिया ने ठीक से वितरण नहीं कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement