भागलपुर : सबौर क्षेत्र के इंगलिश गांव में गुरुवार को अपराह्न में एक पांच साल की बालिका छत से खेलते हुए बाढ़ के पानी में गिर गयी. आनन-फानन में उसे आसपास के लोगों ने बचाया और एसडीआरएफ की टीम ने इलाज के लिए सबौर स्वास्थ्य केंद्र तक ले गयी. इंगलिश गांव के सिकंदर यादव की पांच साल की बेटी कोमल कुमारी गुुरुवार को अपराह्न ढाई बजे छत पर खेल रही थी.
इस दौरान वह छत से पानी में गिर गयी. आसपास के लोगों ने उसे पानी से निकाला. उसके सिर से खून निकल रहा था. कुछ ही मिनट में एसडीआरएफ टीम पहुंची और इलाज के लिए सबौर अस्पताल पहुंचायी.