कहलगांव : प्रखंड के एगडारा गांव में आदिवासियों के झुंड ने बुधवार को जंगली सूअर का शिकार करने के चक्कर में एक अधेड़ के ही पेट में भाला घोंप दिया. शेख आबिद (62) उस वक्त मिर्ची के खेत में काम कर रहा था. उसी दौरान आदिवासियों का झुंड जंगली सूअर का पीछा करते हुए वहां पहुंचा. सूअर पर भाला से प्रहार किया, लेकिन वह सूअर को नही लग कर आबिद के पेट के आरपार हो गया. शेख आबीद को उसके परिजन गंभीर अवस्था में कहलगांव अनुमंडल अस्पताल ले गये. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद विशेष उपचार कराने को कहा.
परिजन उसे शहर के डॉ संजय सिंह के नर्सिंग होम लेकर गये. आबिद की हालत नाजुक है. एगडारा पंचायत के पूर्व मुखिया मो नवाब ने बताया कि बाढ़ के कारण गंगा पार से जंगली सूअर व नीलगाय कहलगांव व आसपास के क्षेत्र में आये हैं. इनका शिकार आदिवासी लोग कर रहे हैं. आदिवासियों ने जंगली सूअर को मारने के लिए भाला फेंका होगा, जो आबिद के पेट में घुस गया. घटना स्थल पर एक जंगली सूअर भी मरा हुआ था.