बाढ़ राहत शिविर में भूख से राेते बच्चे.
Advertisement
शाम को ला देंगे बिस्कुट बेटा चुप हो जा
बाढ़ राहत शिविर में भूख से राेते बच्चे. बाढ़ पीड़ितों के िलए भले ही राहत देने को लेकर शिविर बनाये गये हैं, लेिकन उन्हें अपेक्षित राहत नहीं मिल रही. पीड़ित मवेशियों के साथ जीवन गुजार रहे हैं. महाशय ड्योढ़ी स्थित शिविर में पीड़ितों की हालत काफी खराब है. गंदगी के कारण दुर्गंध फैला है. भागलपुर […]
बाढ़ पीड़ितों के िलए भले ही राहत देने को लेकर शिविर बनाये गये हैं, लेिकन उन्हें अपेक्षित राहत नहीं मिल रही. पीड़ित मवेशियों के साथ जीवन गुजार रहे हैं. महाशय ड्योढ़ी स्थित शिविर में पीड़ितों की हालत काफी खराब है. गंदगी के कारण दुर्गंध फैला है.
भागलपुर : महाशय ड्योढ़ी मैदान राहत कैंप में बैरिया अजमेरीपुर, श्रीरामपुर, रसीदपुर, लालूचक, मोहनपुर गांव से सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों ने शरण ली है. यहां पिछले एक सप्ताह से सैकड़ों बाढ़ पीड़ित
भूखे प्यासे जीवन गुजार रहे हैं. बुधवार की सुबह बैरिया के बबलू मंडल, श्रीरामपुर से संजय मंडल, लालूचक से हरि मंडल भैंस, गाय को चारा खिलाने के लिए पानी जुटा रहे थे. मैदान में अजमेरीपुर के संजय कुमार का पूरा परिवार एक छोटे से खाट के सहारे कपड़ा टांग ठहरा है. इनके छोटे-छोटे बच्चों ने रात से कुछ खाया नहीं था. इसलिए सुबह-सुबह ही छोटा बेटा जैबा बिस्कुट मांग कर रो रहा था, लेकिन पैसे नहीं होने के माता पिता उसे शाम में ला कर देने का भरोसा दिला चुप करा रहे थे.
बिस्कुट नहीं मिलने से जैबा बेजार रो रहा था. ठीक उसके बगल ठहरे संत मंडल का परिवार के बच्चे बासी रोटी के लिए आपस में झगड़ रहे थे. दोपहर 12 बजे दुर्गा मंदिर में पंचायत की सूची के अनुसार चूड़ा-गुड़ बंटा जा रहा था. महाशय ड्योढ़ी हवेली में भी बहुत से लोगों ने शरण ली है. यहां मकई के बलरी से मझिया देवी मकई की रोटी बना रही थी. बोली क्या करें, घर छोड़ने से मुसीबत ही मुसीबत है. एक सप्ताह से दाल भात का दर्शन नहीं हुआ है.
मध्य विद्यालय तारकनाथ घोष के अंदर बाढ़ पीड़ितों ने कब्जा जमा लिया है. यहां बाढ़ पीड़ितों के बीच ही तीन कमरे में शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे थे. पूछने पर बताया कि यह स्कूल नगर निगम में है, इसलिए बंद नहीं किया गया है. यहां शरण लिये बाढ़ पीड़ितों में राहत वितरण नहीं होने को लेकर आक्रोश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement