गंगा नदी अबतक के अपने उच्चत्तम जलस्तर 33.25 मीटर को पार कर 33.28 मीटर पर बह रही है. 10 किलोमीटर लंबा जमीनदारी तटबंध के साथ स्पर संख्या एक से नौ तक सभी स्परों व मुख्य तटबंध पर भारी दवाब बना हुआ है. जल संसाधन विभाग के दर्जनों अभियंता व ठेकेदार 24 घंटे फ्लड फाइटिंग कार्य कर स्परों व तटबंध को बचाने की कवायद में जुटे हैं. बाढ़ से गोपालपुर व इस्माइलपुर प्रखंडों की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है.
Advertisement
नवगछिया के कई इलाके जलमग्न, कई जगहों पर बाढ़ का खतरा
गंगा नदी अबतक के अपने उच्चत्तम जलस्तर 33.25 मीटर को पार कर 33.28 मीटर पर बह रही है. 10 किलोमीटर लंबा जमीनदारी तटबंध के साथ स्पर संख्या एक से नौ तक सभी स्परों व मुख्य तटबंध पर भारी दवाब बना हुआ है. जल संसाधन विभाग के दर्जनों अभियंता व ठेकेदार 24 घंटे फ्लड फाइटिंग कार्य […]
गोपालपुर : नवगछिया में गंगा के जल स्तर ने हाहाकारी रूप अख्तियार कर लिया है. नवगछिया के लोग त्राहिमाम की स्थिति में हैं. प्रखंड का खगड़ा और साहू परवत्ता गांव पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. परवत्ता थाना परिसर और साहू परवत्ता बाजार में गंगा का पानी घुस गया है. गंगा का पानी तेतरी जीरो माइल जहानवी चौक 14 नंबर सड़क को पार कर विक्रमशिला सेतु पथ में जा सटा है, जिससे तेतरी दुर्गा स्थान जहानवी चौक 14 नंबर सड़क बुरी तरह से प्रभावित हो गयी है.
सड़क के ऊपर से पानी बढ़ रहा है. विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर दबाव की स्थिति है. नवगछिया के गंगा तटीय हर तटबंध की स्थिति खास्ता है. बिहपुर के नरकटिया, नन्हकार में स्थिति भयावह है. नारायणपुर नवटोलिया के काली स्थान के पास कटाव के कारण काली मंदिर सहित सड़क गंगा के गर्त में समाने को है. काजीकोरैया खैरपुर तटबंध झांव के पास कटाव प्रभावित हो गया है. राघोपुर में भी तटबंध पर अत्यधिक दबाव है.
भवनपुरा गांव में करीब 75 घर कटाव के मुहाने पर आ गया है. लक्ष्मीपुर तटबंध पर पानी का अत्यधिक दबाव है. देर शाम तक यहां बचाव कार्य जारी था, लेकिन स्थिति नाजुक थी. लक्ष्मीपुर तटबंध के टूटने से गंगा का पानी राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुंच जायेगा और अनुमंडल मुख्यालय और कचहरी कैंपस में पानी भर जायेगा. ढोलबज्जा पंचायत के निचले इलाकों में कोसी का पानी घुस गया है. केला किसानों की अधिकतर फसल डूब गयी है. थाना के पास वाले गड्ढे में बाढ़ का पानी घुस गया है. स्थानीय लोगों ने कृषि विभाग से मुआवजा की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement