भागलपुर : स्थानीय गार्ड के जरिये हो रही जेएलएनएमसीएच की सुरक्षा व्यवस्था समाप्त कर दी जायेगी. इन गार्ड के स्थान पर बाहर की सुरक्षा एजेंसी सेना से रिटायर जवान को तैनात करेगी. सितंबर माह के पहले सप्ताह से मायागंज हॉस्पिटल की सुरक्षा की कमान सेना के सेवानिवृत्त जवानों के हाथों में जाने की संभावना है.
Advertisement
पूर्व फौजी करेंगे अस्पताल की सुरक्षा
भागलपुर : स्थानीय गार्ड के जरिये हो रही जेएलएनएमसीएच की सुरक्षा व्यवस्था समाप्त कर दी जायेगी. इन गार्ड के स्थान पर बाहर की सुरक्षा एजेंसी सेना से रिटायर जवान को तैनात करेगी. सितंबर माह के पहले सप्ताह से मायागंज हॉस्पिटल की सुरक्षा की कमान सेना के सेवानिवृत्त जवानों के हाथों में जाने की संभावना है. […]
टेंडर की दौड़ में शामिल हुई तीन सुरक्षा एजेंसियां : बीते दिन जूनियर डॉक्टरों के साथ मरीज के तीमारदारों ने कहासुनी व मारपीट की थी. इसके विरोध में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर भी चले गये थे. इस तरह की वारदात भविष्य में न हो, इसके लिए जेएलएनएमसीएच प्रशासन ने इस तरह का निर्णय लिया है. नियमों के अनुसार, कर्नल सामांता की सुरक्षा एजेंसी को सुरक्षा का टेंडर मिलना लगभग तय है. इन पर प्रति गार्ड करीब 19 हजार रुपये प्रति माह खर्च होंगे. जबकि अन्य स्थानों पर शस्त्ररहित गार्ड तैनात होंगे, इन पर प्रति माह करीब 16 हजार रुपये खर्च होंगे.
प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. एग्रीमेंट होना बाकी है. पूरी संभावना है कि सितंबर माह के पहले सप्ताह से मायागंज हॉस्पिटल की सुरक्षा की कमान पूर्व सैनिकों के हाथों में चली जाये.
डॉ आरसी मंडल, अधीक्षक जेएलएनएमसीएच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement