13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थोक में दाल सस्ती, खुदरा में अब भी महंगाई

थाली पर आफत थोक में दाल के भाव गिरने के बाद भी खुदरा दुकानदार ग्राहकों के साथ कर रहे मनमानी भागलपुर : थोक बाजार में भले ही अरहर दाल, चना दाल, मूंग दाल समेत अन्य दालों के भाव कम हो गये हैं, लेकिन इसका लाभ आम लोगों को खुदरा बाजार में नहीं मिल रहा है. […]

थाली पर आफत थोक में दाल के भाव गिरने के बाद भी खुदरा दुकानदार ग्राहकों के साथ कर रहे मनमानी

भागलपुर : थोक बाजार में भले ही अरहर दाल, चना दाल, मूंग दाल समेत अन्य दालों के भाव कम हो गये हैं, लेकिन इसका लाभ आम लोगों को खुदरा बाजार में नहीं मिल रहा है. आम लोग अब भी दाल की कीमत को लेकर परेशान हैं.
वर्तमान में खुदरा बाजार में अरहर की दाल 120 से 130 रुपये किलो बिक रहा है, जबकि थोक बाजार में इसकी कीमत 95 से 100 रुपये तक है. इसी तरह थोक बाजार में मूंग दाल 65 से 70 रुपये किलो, जबकि खुदरा बाजार में यह 90 से 95 रुपये किलो, थोक में चना दाल 90 रुपये किलो, जबकि खुदरा में 110-115 रुपये किलो, मसूर दाल थोक में 70 रुपये किलो, जबकि खुदरा में 90 रुपये बिक रहे हैं. विदेश से आयी दाल की नयी खेप: थोक दाल कारोबारी बताते हैं
कि दाल की नयी खेप तंजानिया एवं अफ्रीका से आने लगी है. साथ ही कर्नाटक से अरहर व अन्य दाल की नयी फसल आने वाली है. इससे जमाखोर अपने दाल को अधिक से अधिक मुनाफा कमाने के डर से बाहर निकाल चुके हैं. ऐसे में मांग घट गयी और आपूर्ति बढ़ गयी. अब दाल के दाम आैर घटने की संभावना बढ़ गयी है.
दाल थोक खुदरा
अरहर दाल 95 रुपये किलो 120 से 130 रुपये किलो
मूंग दाल 70 रुपये किलो 90 से 95 रुपये किलो
चना दाल 90 रुपये किलो 110-115 रुपये किलो
मसूर दाल 70 रुपये किलो 90 से 95 रुपये किलो
खुदरा विक्रेता नहीं घटा रहे दाम
दाल की कीमत कम होने पर खुदरा दुकानदार दाम नहीं घटा रहे हैं. उनका कहना है कि महंगा खरीदा है, तो कैसे नुकसान में बेचें. दूसरी ओर जैसे ही दाम चढ़ता है, वे कीमत बढ़ा देते हैं. इसके पीछे एक और तर्क देते हैं कि बढ़िया दाल है, इसलिए कीमत अधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें