18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेसियों ने मनायी राजीव गांधी की जयंती

नेत्रहीन विद्यालय में बच्चों के बीच किया भोज का आयोजन भागलपुर : कांग्रेसियों ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की 72वीं जयंती मनायी. युवा कांग्रेस के तत्वावधान में दीपनगर स्थित कांग्रेस भवन में तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किया गया. पुष्प अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांंग्रेस कमेटी के सदस्य […]

नेत्रहीन विद्यालय में बच्चों के बीच किया भोज का आयोजन

भागलपुर : कांग्रेसियों ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की 72वीं जयंती मनायी. युवा कांग्रेस के तत्वावधान में दीपनगर स्थित कांग्रेस भवन में तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किया गया. पुष्प अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांंग्रेस कमेटी के सदस्य प्रवीण सिंह कुशवाहा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सैयद शाह अली सज्जाद, उपाध्यक्ष गिरीश प्रसाद सिंह, वरीय कांग्रेस नेजा इस्माइल खां, मुजफ्फर अहमद, गिरधर राय, रितेश चंद्र झा, राम विनोद सिंह, जगत दूबे, प्रमोद मंडल, विपिन बिहारी यादव, एमपी सिंह, अशोक अकेला,
यूवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित आनंद, भागलपुर विस अध्यक्ष सुमित कुमार, एनएसयूआइ के जिला अध्यक्ष प्रशांत बनर्जी, प्रियंका आनंद भगत, मोनालिसा, श्वेता आदि शामिल थे. मौके पर एआइसीसी के सदस्य श्री कुशवाहा ने कहा कि राजीव गांधी हमेशा से युवा को भारतीय राजनीति के मुख्य धारा से जोड़ना चाहते थे. इस कारण मताधिकार का उम्र सीमा 22 वर्ष से कम कर 18 वर्ष किया, ताकि सरकार निर्माण में उनकी भूमिका हो सके. शाम 6.30 बजे नेत्रहीन विद्यालय में बच्चों के बीच भोज का आयोजन किया गया. भोज में नेत्रहीन बच्चों के साथ विद्यालय के अध्यापक व कांग्रेसी उपस्थित थे. नेशनल स्टूडेंट यूनियन के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं ने रामानंदी अनाथालय के बच्चों के साथ टाउन हॉल पहुंचे और उन्हें जादू दिखाया. इस दौरान श्री कुशवाहा, जिलाध्यक्ष सैयद शाह अली सज्जाद सहित अन्य कार्यकर्ता थे.
नगर विधायक अजीत शर्मा के आवास पर भी जिला कांग्रेस कमेटी व जिला महिला कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में कांग्रेसियों ने जयंती मनायी. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक अजीत शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया. श्री शर्मा ने कहा कि राजीव गांधी युग पुरुष थे. उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यकाल में भारत को आर्थिक और तकनीकी रूप से विकसित किया. महिला सशक्तीकरण के लिए कार्य किया. पंजाब व असम में शांति की स्थापना कर आतंकवाद को ऊखाड़ फेंका. मौके पर कांग्रेस के उपाध्यक्ष डा अभय आनंद, संजय सिन्हा, कोमल सृष्टि, पूजा साह, सुनंदा रक्षित, अभिषेक चौबे आदि थे. नेहरू युवा केंद्र संगठन और राजीव गांधी स्टडी सर्कल (पूर्व प्रक्षेत्र)की ओर से भी कार्यालय परिसर में जयंती मनायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें