11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब माफियाओं की संपत्ति होगी जब्त : प्रधान सचिव

गोपालगंज : जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत के मामले में शुक्रवार को जांच करने पहुंचे मद्य एवं निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक ने कहा कि शराब माफियाओं की संपत्ति जब्त होगी. मकान, जमीन और बैंक एकाउंट सीज होंगे. खजुरबानी का निरीक्षण करने के बाद प्रधान सचिव ने इलाके की जमीन […]

गोपालगंज : जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत के मामले में शुक्रवार को जांच करने पहुंचे मद्य एवं निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक ने कहा कि शराब माफियाओं की संपत्ति जब्त होगी. मकान, जमीन और बैंक एकाउंट सीज होंगे. खजुरबानी का निरीक्षण करने के बाद प्रधान सचिव ने इलाके की जमीन का सर्वे कराने का आदेश दिया.

उन्होंने कहा कि इस घटना से हमें सबक लेना है. ऐसी घटना दुबारा न हो, इसको लेकर उन्होंने डीएम राहुल कुमार को आवश्यक का कारोबार चल रहा था. कार्रवाई के बारे में प्रधान सचिव ने कहा कि अबतक शराब के सात धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है. फरार धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

नगर थाने के सभी पुलिस अफसरों व कई जवानों को निलंबित किया जा चुका है. उत्पाद विभाग के अफसर भी इसमें दोषी हैं, उन पर भी कार्रवाई होगी. खजुरबानी में प्रधान सचिव ने जिन स्थलों से शराब बरामद की गयी है, उन स्थलों का भी जायजा लिया. छाड़ी नदी, जिसमें भारी मात्रा में शराब मिली थी, उसका भी उन्होंने निरीक्षण किया. डीएम राहुल कुमार और एसपी रवि रंजन कुमार ने खजुरबानी में शराब माफियाओं के घरों को दिखाया, जहां से धंधेबाजों की गिरफ्तारी की हुई थी. जहां शराब भट्ठी और चूल्हे ध्वस्त किये गये थे, उन स्थलों का जायजा लेने के बाद गांववालों से प्रधान सचिव ने पूछताछ की. मौके पर उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें