12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभय कुमार घोष बने नगर भाजपा के अध्यक्ष

विरोध करने वाले वाले भाजपा नेता पवन गुप्ता को बैठक से धक्का-मुक्की कर निकाला बाहर भागलपुर : देवी बाबू धर्मशाला में रविवार को गहमागहमी के बीच अभय कुमार घोष को सर्वसम्मति से नगर भाजपा का अध्यक्ष घोषित कर दिया गया. उनके नाम की घोषणा चुनाव प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने की. इसके पूर्व इस चुनाव […]

विरोध करने वाले वाले भाजपा नेता पवन गुप्ता को बैठक से धक्का-मुक्की कर निकाला बाहर

भागलपुर : देवी बाबू धर्मशाला में रविवार को गहमागहमी के बीच अभय कुमार घोष को सर्वसम्मति से नगर भाजपा का अध्यक्ष घोषित कर दिया गया. उनके नाम की घोषणा चुनाव प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने की. इसके पूर्व इस चुनाव का विराेध करने पर भाजपा नेता पवन गुप्ता सहित तीन-चार भाजपाइयों को अन्य कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की कर बैठक से बाहर निकाल दिया. हंगामा के बाद चुनाव प्रभारी ने कहा कि अभय कुमार घोष के नगर अध्यक्ष के लिए पांच बूथ व वार्ड अध्यक्ष ने अपने नाम का प्रस्ताव और समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि किसी को अगर नगर अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन करना है, तो पांच मिनट में अपना नामांकन कर दें. लेकिन किसी ने नामांकन नहीं किया.
अंत में चुनाव प्रभारी ने अभय कुमार घोष को सर्व सम्मति से भाजपा के नगर अध्यक्ष के रूप मनोनयन की घोषणा की. नगर अध्यक्ष बनने पर भाजपा नेताओं ने अभय कुमार घोष को बधाई दी और आशा जतायी कि उनके नेतृत्व में नगर कमेटी और पार्टी मजबूत होगी. वहीं नये अध्यक्ष ने भी कहा कि वे सभी कार्यकर्ता और पार्टी के अनुशासन को मानते हुए सबके साथ मिलकर काम करेंगे. मंच पर भाजपा नेता अर्जित चौबे, डिप्टी मेयर सह भाजपा नेत्री डा प्रीति शेखर, बिंदू मिश्रा, सज्जन अवस्थी, चुनाव प्रभारी अरुण सिंह, रामनाथ पासवान, कमलेश्वरी सिंह बैठे थे.
बैठक की नहीं मिली थी सूचना
पार्टी के कुछ नेताओं ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि इस बैठक के बारे में सूचना तक नहीं दी गयी थी. भाजपा के युवा नेता आशुतोष कुमार डिल्लू ने कहा कि मैं भी नामांकन दाखिल करने आया था, लेकिन हमें रोक दिया गया और फॉर्म छीन लिया गया. वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश चुनाव प्रभारी का साफ निर्देश है कि कोर कमेटी ही नगर अध्यक्ष की घोषणा करेगी, जिला को केवल चयन किये गये नाम को भेज देना है. शीर्ष नेतृत्व को इस चुनाव के खिलाफ लिखेंगे.वहीं वार्ड एक के पूर्व बूथ अध्यक्ष मनीष कुमार साह ने कहा कि पार्टी का साफ कहना है कि इस पद के लिए उम्र सीमा 35 से 40 साल होनी चाहिए, लेकिन अभय कुमार घोष सोनू की उम्र 50 साल से अधिक है.
चुनाव वैध,घोषणा गलत : राम नरेश
भाजपा नगर अध्यक्ष के चुनाव की विविधत घोषणा करने को लेेकर प्रदेश अध्यक्ष सह जिला चुनाव प्रभारी प्रो राम नरेश सिंह ने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया वैध है, लेकिन घोषणा गलत है. अगर नगर मंडल के चुनाव प्रभारी अरुण सिंह ने ऐसा किया है तो यह गलत है.उन्होंने कहा कि घोषणा कोर कमेटी करेगी, जिसमें पार्टी के सांसद, विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष, पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सहित पार्टी के पदाधिकारी होंगे.
प्रदेश चुनाव प्रभारी की सहमति से होगी नाम की घोषणा
भाजपा जिलाध्यक्ष अभय वर्मन ने कहा कि मां की तबीयत खराब होने के कारण वे बैठक में शामिल नहीं हो सके. जहां तक नगर अध्यक्ष की घोषणा की बात है, तो चुनाव प्रभारी को इसकी प्रक्रिया करनी है. घोषणा प्रदेश के जिला चुनाव प्रभारी की सहमति के बाद ही करनी है.
चुनाव में जमकर हंगामा, धक्का-मुक्की
देवी बाबू धर्मशाला में रविवार को भाजपा के नगर अध्यक्ष चुनाव के दौरान जमकर हंगामा हुआ. चुनाव के लिए सुबह साढ़े 11 बजे ही भाजपा कार्यकर्ता वहां जुट गये थे. बैठक शुरू होते ही चुनाव प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने एक से 51 वार्ड तक के बूथ और वार्ड अध्यक्ष के नाम की घोषणा करने के बाद नगर अध्यक्ष का चुनाव कराने की बात कही. इसके बाद विधान सभा चुनाव के समय पार्टी के उम्मीदवार का विरोध करने वाले पवन गुप्ता कुर्सी से उठ कर आये और माइक पकड़ कर इस चुनाव को अलोकतांत्रिक करार देते हुए कहा कि इसके बारे में मुझे और बैठक में आये बहुत से कार्यकर्ताओं को मालूम नहीं है.
इस पर दो-तीन कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में हाथ उठाये. पवन गुप्ता के इतना कहते ही भाजपा नेता सुरेंद्र पाठक और शशि राय ने पवन गुप्ता के हाथ से माइक छीन ली. उसके बाद बैठक में आये बूथ व वार्ड अध्यक्ष सहित कई नेताओं ने पवन गुप्ता और उनका समर्थन करनेवाले चार-पांच नेताओं को धक्का-मुक्की कर बैठक से बाहर कर दिया. बैठक में मुरारी चौबे और सज्जन अवस्थी ने पवन गुप्ता को पार्टी का गद्दार तक कह दिया और कहा कि इन नेताओं के कारण ही विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार हुई है. पवन गुप्ता के साथ कुछ नेताओं ने हाथापाई करने की कोशिश की.
बैठक में भाजपा के एक निलंबित नेता भी पहुंचे थे, लेेकिन वहां माहौल देखकर वहां से कुछ देर बाद ही खिसक गये थे. इसके अलावा विस चुनाव में पार्टी प्रत्याशी का विरोध करनेवाले तीन-चार भाजपाई बैठक में पहुंचे थे, लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा.बैठक में पार्टी के देव कुमार पांडे, भाजपा नेत्री श्वेता सिंह, बमबम पांडे, गोपाल यादव, अमित साह, सुधीर चौधरी सहित पार्टी नेता मौजूद थे.
पुराने कार्यकर्ता को मिली जिम्मेवारी: सांसद
बक्सर के भाजपा सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने अभय कुमार घोष सोनू को नगर अध्यक्ष बनने पर बधाई दी और कहा कि नगर अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी एक पुराने और मजबूत कार्यकर्ता को ली है और वे इस जिम्मेवारी को बखूबी निभायेंगे.
अब तो औपचारिकता रह गया है स्वतंत्रता दिवस
सोमवार को पूरा देश आजादी का 70वां साल पूरे जोश-खरोश के साथ मनायेगा. इसकी तैयारी सभी सरकारी-गैरसरकारी कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों आदि स्थानों पर पूरी कर ली गयी है. स्वतंत्रता दिवस समारोह को और बेहतर बनाने के लिए कई कार्यक्रम हर साल जुटते जा रहे हैं. इसे लेकर बचपन का 15 अगस्त विषय पर हमने जिले के चिकित्सा सेवा से जुड़े अधिकारियों से बात की. पेश है उनसे बातचीत के मुख्य अंश.
”जब मै छोटी थी तो स्कूल में मनाये जाने वाले स्वतंत्रता दिवस को लेकर दो दिन पहले से ही तैयारी शुरू कर देती थी. खुद कागज पर तिरंगा झंडा बनाना, स्कूल के प्रोग्राम के लिए देशभक्ति गीत-नृत्य की तैयारी से फुरसत नहीं मिलती थी. स्वतंत्रता दिवस के दिन देशभक्ति माहौल में गीत-संगीत का दौर व लड्डूओं की मिठास भूले नहीं भूलता है. अब न तो उत्साह रह गया है और न ही देशभक्ति का माहौल. बस औपचारिकता निभा रहे लोग.
डॉ शोभा रेवन, उपाधीक्षक, जेएलएनएमसीएच
बचपन में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी खुद करता था. हाथ से झंडा बनाकर उसे स्कूल लेकर जाना और अंत में स्कूल में बंटने वाली मिठाईयों को लेकर उत्साह तो आज तलक नहीं भूला. अब ये आलम है कि लोग स्वतंत्रता दिवस की तैयारी करते हैं और मै झंडा फहराता हूं.
डॉ राम चरित्र मंडल, अधीक्षक जेएलएनएमसीएच
बचपन का स्वतंत्रता दिवस हर मायने में शानदार था. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बढ़ चढ़कर भाग लेना. प्रभात फेरी में देश के अमर शहीदों के लिए नारे लगाना और अंत में मिठाई वितरण के दौरान लड्डूओं के लिए होड़. बचपन के 15 अगस्त में देशभक्ति के माहौल का पुट होता था. अब तो सिर्फ स्वतंत्रता दिवस औपचारिकता भर रह गयी है. लोग देशभक्ति व राष्ट्रवाद के मायने अपने मन से गढ़ने लगे हैं. लेिकन गरीबी व आर्थिक मंदी से पूर्णत: आजादी नहीं मिल पायी है.”
डॉ अर्जुन कुमार सिंह, प्राचार्य जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भागलपुर
बचपन में 15 अगस्त मनाने के लिए तैयारी एक सप्ताह पहले पूरी कर देता था. स्कूल में आयोजित होने वाले क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लेता था. प्रभात फेरी के दौरान जो मजा आता था, वह आज तक नहीं भूला. दोपहर बाद स्वतंत्रता दिवस समारोहपूर्वक मनाया जाता था. अब तो झंडा फहराया, राष्ट्रगान हुआ और चंद मिनट के भाषण के साथ स्वतंत्रता दिवस समाप्त हो जाता है.
डॉ विजय कुमार, सिविल सर्जन, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें