21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिदासपुर में युवक की गला रेत हत्या, शहर में डेंगू का प्रकोप तीन नये मरीज भरती

भागलपुर: डेंगू का डंक अब शहर को लगने लगा है. बीते 24 घंटे में तीन नये डेंगू के मरीज जेएलएनएमसीएच के डेंगू वार्ड में भरती हुए हैं. इनमें दो नये मरीज तिलकामांझी क्षेत्र के हैं. 10 बेड वाले डेंगू वार्ड में अब तक सात मरीज भरती किये जा चुके हैं. जिस तरह से दो दिनों […]

भागलपुर: डेंगू का डंक अब शहर को लगने लगा है. बीते 24 घंटे में तीन नये डेंगू के मरीज जेएलएनएमसीएच के डेंगू वार्ड में भरती हुए हैं. इनमें दो नये मरीज तिलकामांझी क्षेत्र के हैं. 10 बेड वाले डेंगू वार्ड में अब तक सात मरीज भरती किये जा चुके हैं. जिस तरह से दो दिनों में पांच नये मरीज बढ़े हैं, यह वार्ड डेंगू के मरीजों से कराहने लगेगा.
जांच में पाये गये पॉजीटिव : डेंगू वार्ड में शनिवार को तीन नये मरीज भरती हुए हैं. तिलकामांझी क्षेत्र के सच्चिदानंदनगर निवासी अंकित कुमार(27) पिता अमर नाथ घोष को बुखार, सिरदर्द, सर्दी व खांसी की शिकायत पर एलाइजा टेस्ट कराया गया. टेस्ट में पाॅजीटिव पाये जाने पर शनिवार को पौने नौ बजे डेंगू वार्ड में डॉ भारत भूषण की यूनिट में भरती कराया गया. डेंगू का दूसरा मरीज तिलकामांझी क्षेत्र के विक्रमशिला कॉलोनी का दीपक प्रकाश(26) पिता चंद्रशेखर सिंह है. दीपक को बुखार व उल्टी की शिकायत पर एलाइजा टेस्ट कराया गया, जहां उसे डेंगू का शिकार पाया गया.

शनिवार को दीपक को पूर्वाह्न 11 बजे डेंगू वार्ड में डॉ भारत भूषण की यूनिट में भरती किया गया. तीसरे मरीज कोतवाली क्षेत्र के पुलिस कॉलोनी के गौरी शंकर पांडेय (62) हैं. गाैरी शंकर को बुखार, बदन दर्द की शिकायत के बाद टेस्ट कराया गया. जांच में पुष्टि के बाद डेंगू वार्ड में शनिवार को 12:45 बजे भरती करा दिया गया. तीनों का सीबीसी कराने के लिए सैंपल भेज दिया गया है.

डेंगू वार्ड को मिली तीन और नर्सें
डेंगू वार्ड में ड्यूटी करने वाली नर्सों की संख्या दोगुनी कर दी गयी है. अब तक हर शिफ्ट में एक-एक नर्स की तैनाती थी, जिसे दो-दो कर दिया गया है. यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया. बदली व्यवस्था के तहत सुबह के शिफ्ट में नर्स नीलम कुमारी व बेबी कुमारी, शाम की शिफ्ट में उषा कुमारी तृतीय व नूतन कुमारी और रात की शिफ्ट में सुमन भारती व मंजूला कुमारी ड्यूटी करेंगी.
प्लेटलेट्स की कोई कमी नहीं : डेंगू के मरीजों के लिए प्लेटलेट्स पर्याप्त संख्या में है. जरूरत पड़ने पर डेंगू के मरीजों को चार घंटे में उपलब्ध करा दिया जायेगा.
डाॅ रेखा झा, प्रभारी, ब्लड बैंक जेएलएनएमसीएच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें