भागलपुर : विक्रमशिला कॉलोनी के गेट बनाने को लेकर एहतियातन उर्दू बाजार की बिजली लगभग सात घंटे तक बंद रही. खलीफाबाग फीडर की हाइटेंशन लाइन का जंफर विक्रमशिला कॉलोनी के नजदीक ही खोल दिया गया था. इस वजह से आगे उर्दू बाजार तक बिजली नहीं पहुंच सकी.
दोपहर 12 बजे से लेकर शाम लगभग सात बजे तक लोगों को बिजली नहीं मिली. इधर, लोड शेडिंग के कारण अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के आपूर्ति लाइन भागलपुर-टू के सभी फीडर विक्रमशिला, मिरजानहाट, हबीबपुर, कजरैली, पटल बाबू, आकाशवाणी की आपूर्ति रोटेशन पर हुई. इस वजह से दक्षिणी शहर का इलाके काे शाम से लेकर आधी रात तक निर्बाध रूप से बिजली नहीं मिल सकी. इलाका अधिकांश समय अंधेरे में डूबा रहा. वहीं शहर क्षेत्र में भीखनपुर और घंटाघर फीडर की बिजली आपूर्ति चरमरायी रही. लोकल फॉल्ट और लोड शेडिंग उपभोक्ता परेशान रहे.