27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचइडी के इइ को लगायी फटकार

जेएलएनएमसीएच. अधीक्षक कार्यालय में हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक वे कुछ नहीं जानते, वे किसी भी दिन हॉस्पिटल का निरीक्षण करेंगे. अगर साफ-सफाई दुरूस्त नहीं मिली तो दोषी के खिलाफ ऑन द स्पाट फैसला होगा. अधीक्षक के कार्यालय में आयोजित बैठक में आठ मुद्दों पर निर्णय लिया गया. इसमें से दो मुद्दे पर चर्चा […]

जेएलएनएमसीएच. अधीक्षक कार्यालय में हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक

वे कुछ नहीं जानते, वे किसी भी दिन हॉस्पिटल का निरीक्षण करेंगे. अगर साफ-सफाई दुरूस्त नहीं मिली तो दोषी के खिलाफ ऑन द स्पाट फैसला होगा.
अधीक्षक के कार्यालय में आयोजित बैठक में आठ मुद्दों पर निर्णय लिया गया. इसमें से दो मुद्दे पर चर्चा ही नहीं की गयी. जेएलएनएमसीएच में पीएचइडी द्वारा बनाये गये पंप हाउस में टेक्निकल खराबी तथा जगह-जगह पाइप के लीकेज की समस्या को दूर करने के लिए 18 दिसम्बर 2015 को हुई बैठक में तत्कालीन कमिश्नर आरएल चोंग्थू ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को एक कमेटी का गठन करने का आदेश दिया गया था. आदेश के आठ माह बाद भी पीएचइडी ने उस कमेटी का गठन नहीं हो सका. इससे खफा कमिश्नर अजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को हुई समिति की बैठक में पीएचइडी के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर(इइ) रंजीत कुमार सिन्हा व एसडीओ सुनील कुमार सुमन को कड़ी
फटकार लगायी.
कैदी वार्ड में बनेगा दस बेड का आइसीयू : बैठक में निर्णय लिया गया कि वर्तमान में पेइंग वार्ड के बगल स्थित कैदी वार्ड को हॉस्पिटल परिसर स्थित एटीएम के बगल के न्यू बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया जाये. इसको लेकर डीएम ने कहा कि इस बाबत एसएसपी को पत्र लिखा जाये. फिर इस वार्ड में दस बेड का आइसीयू खोला जायेगा.
पिछली बैठक के निर्देश का अनुपालन नहीं होने से कमिश्नर थे नाराज
इन-इन प्रस्तावों को मिली हरी झंडी
सीटी स्कैन, एमआरआइ बिल्डिंग से इंडोर तक मरीजों को आने-जाने के लिए 60 मीटर शेड निर्माण
ओपीडी में मरीजों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि होने से एमओपीडी के पीछे पश्चिम में 40 मीटर शेड निर्माण
हॉस्पिटल के हाइटेंशन ट्रांसफारमर से लेकर मायागंज सब स्टेशन तक एबीसी(एरियल बंच कंडक्टर) कनेक्शन
का कार्य
खराब हो चुके 500-500 केवीए ट्रांसफारमर के मरम्मत के लिए छह लाख रुपये खर्च करना.
डीएम-महापौर का इनकार, आइसीयू का नहीं बढ़ेगा चार्ज
हॉस्पिटल अधीक्षक द्वारा प्रस्ताव लाया गया कि हॉस्पिटल के आइसीयू वार्ड में बेड का चार्ज 250 को बढ़ाकर 500 रुपये किया जाये. जबकि बीपीएल मरीजों का चार्ज 250 ही रहेगा. इसका समर्थन बैठक में मौजूद आइएमए भागलपुर ब्रांच के अध्यक्ष डॉ हेमशंकर शर्मा ने किया, लेकिन इसको मरीज के हित के लिहाज से अव्यावहारिक करार देते हुए डीएम आदेश तितरमारे ने मना कर दिया. इसका समर्थन महापौर ने भी किया. इसके बाद बेड चार्ज नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया गया. बैठक में डीएम आदेश तितरमारे, महापौर दीपक भुवानिया, डॉ हेमशंकर शर्मा, डॉ केडी मंडल, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ अनुपमा सिन्हा भी मौजूद रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें