ढोलबज्जा : मौत कब और किस रूप में आ जाये, कहा नहीं जा सकता है. ऐसी ही एक घटना नवगछिया प्रखंड के कोसी पार कदवा दियारा पंचायत के बोरवा मुसहरी कदवा में घटी. यहां एक किशोर हवा के तेज झोंके में संभल नहीं पाया और कोसी धार में डूब गया. घटना बुधवार दोपहर 3:30 बजे की है. परिजनों के अनुसार फागो ऋषिदेव के पुत्र नन्हकू कुमार उर्फ जीतू (15) पास के दुकान गया था. लौटने के दौरान तेज आंधी में हवा के झोंके से असंतुलित होकर वह सड़क के किनारे कोसी धार के अथाह पानी में चला गया.
उसके डूबने की सूचना साथ आ रहे नितो कुमार ने ग्रामीणों को दी. दर्जनों लोग वहां पहुंचे और नन्हकू का शव परिजनों को सौंपा. किशोर का शव देखते ही उसकी मां कारी देवी, बहन जीरा देवी व भाभी गमगम देवी चीत्कार कर उठी. नन्हकू उर्फ जितो चार भाइयों व दो बहनों में सबसे छोटा था. इधर खरीक के ब्रह्म बाबा स्थान के पास गंगा घाट पर डूबने से फरीदपुर निवासी कल्लू मंडल की पुत्री खुशबू कुमारी (13) की मौत हो गयी. घाट पर बाहर से आये कुछ कांवरिया पैसे लुटा रहे थे. बच्ची पैसा लूट रही थी. इसी दौरान उसके पैर फिसल गये और वह नदी में डूब गयी.