सन्हौला : सन्हौला थाना क्षेत्र के ननोखर गांव के दक्षिण बहियार स्थित बबुरिया बांध पर बुधवार को बिजली तार की चपेट में आने से ननोखर गांव के भोली मंडल (70) की मौत हो गयी. कई दिनों से खेत में पटवन के लिए मोटर चलाया जा रहा था. भोली मंडल उसी जगह घास काटने गया था. इसी दौरान करंट प्रवाहित मोटर के अर्थ वाले तार से उसका संपर्क हो गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने शव को बांध से बाहर निकाला.
सूचना पाकर थानाध्यक्ष पवन कुमार, पुसअनि पूरन टुडू पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा. पुलिस ने तार और मोटर जब्त कर थाना लाया. पुलिस मोटर चलाने वाले का पता लगा रही है. इधर जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद मंडल, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष सह फाजिलपुर सकरामा पंचायत के पूर्व मुखिया विजय मंडल ने मृतक परिजनों को सांत्वना दी.