13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुद्रा लोन के नाम पर ठगी, तीन धराये

भागलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र के होटल शिवा के रूम नंबर 316 में मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर शाहकुंड के बेलथू गांव के लोगों से पैसे ठगने का मामला सामने आया है. झारखंड झरिया के रहनेवाले कमल कुमार कुंदन उर्फ सचिन, झारखंड बोकारो स्थित बिरनी के मोती हजाम और पीरपैंती के कीरतनिया पंचायत के […]

भागलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र के होटल शिवा के रूम नंबर 316 में मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर शाहकुंड के बेलथू गांव के लोगों से पैसे ठगने का मामला सामने आया है. झारखंड झरिया के रहनेवाले कमल कुमार कुंदन उर्फ सचिन, झारखंड बोकारो स्थित बिरनी के मोती हजाम और पीरपैंती के कीरतनिया पंचायत के अरविंद कुमार को लोगों से पैसे ठगी करते हुए पुलिस ने पकड़ लिया. थाना में पूछताछ की गयी तो मामला सही

मुद्रा लोन के…
पाया गया. ठगों की मारुती स्विफ्ट कार भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
60 से ज्यादा लोगों को बुलाया था होटल
ठगों ने शाहकुंड के साठ से ज्यादा ग्रामीणों को होटल बुलाया था. मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर लोगों से पांच सौ से एक हजार तक की वसूली की जा रही थी. थाना पहुंचे लोगों ने बताया कि यहां बुलाने के लिए कॉल किया, तो पैसे लेने की बात नहीं कही गयी. होटल पहुंचने पर उनसे पैसे की मांग की गयी. कई लाेगों से पैसे की वसूली की गयी. 50 से ज्यादा लाेग होटल से ही वापस अपने गांव चले गये.
शाहकुंड बेलथू गांव के लोगों से "500-1000 तक ठगे
झारखंड के झरिया और धनबाद व पीरपैंती का एक व्यक्ति ठगी गिरोह में शामिल
उल्टापुल के पास होटल शिवा में ग्रामीणों को बुलाकर पैसे की वसूली की जा रही थी
कोतवाली पुलिस ने ठगों को लिया गिरफ्त में, कार भी किया जब्त
लोन दिलाने के नाम पर पैसे की ठगी करनेवालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जायेगा. लोगों को सतर्क हो जाना चाहिए. ऐसे ही लोग आगे चल कर ठगी की किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. लोगों से अपील है कि इस तरह की ठगी करनेवाले लोगों की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें