13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काउंटर से कम कटने लगे टिकट

रेलवे. टिकट कटाने वाले पैसेंजर की संख्या कम होने से आय भी घटा ई-टिकट का ट्रेंड बढ़ने से रेलवे ने रिजर्वेशन काउंटर की संख्या कम करने का लिया फैसला भागलपुर : ई-टिकट का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है. इसका प्रतिकूल असर रिजर्वेशन काउंटर से पड़ा है. काउंटर खुलने का समय बढ़ने के बावजूद भीड़ कम […]

रेलवे. टिकट कटाने वाले पैसेंजर की संख्या कम होने से आय भी घटा

ई-टिकट का ट्रेंड बढ़ने से रेलवे ने रिजर्वेशन काउंटर की संख्या कम करने का लिया फैसला
भागलपुर : ई-टिकट का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है. इसका प्रतिकूल असर रिजर्वेशन काउंटर से पड़ा है. काउंटर खुलने का समय बढ़ने के बावजूद भीड़ कम होने लगी है. रिवर्जेशन टिकट से आय भी घट गया है. यह स्थिति मालदा रेल डिवीजन का सबसे अधिक राजस्व देने वाला ए-वन श्रेणी का दर्जा प्राप्त भागलपुर रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर की है. पिछले और इस साल के तीन माह अप्रैल, मई व जून से वेरिएशन किया जाये, तो अप्रैल में 5299 पैसेंजर कम हुए हैं. रेलवे द्वारा प्रयास किया गया,
तो मई में 1346 पैसेंजर बढ़े, लेकिन जून में 1633 पैसेंजर कम हो गये. रिजर्वेशन काउंटर से टिकट बुकिंग कराने वाले पैसेंजरों की संख्या बढ़ नहीं रही है, बल्कि कम होती जा रही है. पैसेंजर की संख्या कम होने से आय भी कम हो गयी है. पिछले और इस साल के तीन माह अप्रैल, मई व जून के वेरिएशन के आधार पर अप्रैल में बुकिंग टिकट से 27.84 लाख रुपये कम राजस्व की प्राप्ति हुई है. रेलवे द्वारा कोशिश की गयी तो मई में 8.54 लाख रुपये ज्यादा अर्निंग हुआ, मगर जून में 9.88 लाख रुपये कम हो गये. ई-टिकट का ट्रेंड बढ़ने से रेलवे ने रजिर्वेशन काउंटर की संख्या कम करने फैसला लिया है.
जेनरल काउंटर पर बढ़ी टिकट के लिए भीड़ : भागलपुर रेलवे स्टेशन के जेनरेल बुकिंग काउंटर पर भीड़ बढ़ी है. पैसेंजरों की संख्या के साथ-साथ आय भी बढ़ी है. अप्रैल में यात्रियों की संख्या 11 फीसदी, तो अर्निंग चार प्रतिशत बढ़ी है. मई में भी टिकट के लिए पैसेंजर की संख्या एक फीसदी, तो अर्निंग में दो फीसदी बढ़ोतरी हुई है. अप्रैल में साढ़े पांच लाख यात्रियों ने साढ़े तीन करोड़ रुपये का टिकट कटाया है. मई में लगभग पांच लाख यात्रियों ने पौने चार करोड़ रुपये तक जेनरल टिकट काउंटर से टिकट लिया है.
चेकिंग अभियान से भी बढ़ी जेनरल काउंटर पर भीड़
विशेष टिकट चेकिंग अभियान ने भी टिकट काउंटर पर यात्रियों की भीड़ बढ़ा दी है. इससे टिकट की ब्रिकी बढ़ गयी है, लेकिन अब टिकट लेने के लिए कांउटरों पर मारामारी की स्थिति होने लगी है. काउंटरों पर लगने वाली लंबी लाइन से यात्रियों को पॉकेटमारी की आशंका बनी रहती है. इसके बावजूद रेल प्रशासन इस मामले को लेकर गंभीर नहीं है. यात्री, राजीव, रंजन, विकास आदि ने बताया कि काउंटर पर मची आपाधापी से कई बार टिकट लेने में देरी हो जाती है. इस कारण ट्रेन भी छुट जाती है. सबसे अधिक परेशानी सुबह नौ बजे के बाद ही होती है. उस समय सभी काउंटर पर यात्रियों की लंबी कतार होती है.
विशेष टिकट चेकिंग अभियान ने भी टिकट काउंटर पर यात्रियों की भीड़ बढ़ा दी है. इससे टिकट की ब्रिकी बढ़ गयी है, लेकिन अब टिकट लेने के लिए कांउटरों पर मारामारी की स्थिति होने लगी है. काउंटरों पर लगने वाली लंबी लाइन से यात्रियों को पॉकेटमारी की आशंका बनी रहती है. इसके बावजूद रेल प्रशासन इस मामले को लेकर गंभीर नहीं है.
यात्री, राजीव, रंजन, विकास आदि ने बताया कि काउंटर पर मची आपाधापी से कई बार टिकट लेने में देरी हो जाती है. इस कारण ट्रेन भी छुट जाती है. सबसे अधिक परेशानी सुबह नौ बजे के बाद ही होती है. उस समय सभी काउंटर पर यात्रियों की लंबी कतार होती है.
जानें हकीकत
पैसेंजर
माह वर्ष 2015 वर्ष 2016
अप्रैल : 35964 30665
मई : 33541 34887
जून : 33625 31992
अर्निंग
माह वर्ष 2015 वर्ष 2016
अप्रैल : 1.83 करोड़ 1.55 करोड़
मई : 1.67 करोड़ 1.76 करोड़
जून : 1.74 करोड़ 1.65 करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें