सुलतानगंज : देश-विदेश से आने वाले कांवरिया श्रावणी मेला में अजगैवीनाथ मंदिर जरूर पहुंचते हैं. इसलिए मंदिर को राष्ट्रीय पहचान मिलनी चाहिए. स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरि ने प्रभात खबर को बताया कि मंदिर काफी पुराना है. सावन में यहां लाखों लोग पहुंचते हैं. साल के अन्य दिनों में भी देशी-विदेशी पर्यटकों का आगमन लगा रहता है. मंदिर पर पेयजल, रोशनी की समुचित व्यवस्था सालों भर रहनी चाहिए.
महंत ने बताया कि मंदिर के चारों ओर सौंदर्यीकरण व मंदिर की महत्ता को आगे बढ़ाने के लिए अखाड़ा के दिशा-निर्देश पर कार्य कराया जा रहा है. सरकार भी इस दिशा में पहल करे तो मंदिर की महत्ता अत्यधिक होगी. श्रद्धालुओं का अधिक से अधिक आगमन होगा. उन्होंने कहा कि मंदिर में संत, महात्मा, अतिथि कोई भी पहुंच जाये तो रात में भूखा नहीं सोता है. वृहद पैमाने पर सालों भर भंडारा की योजना है. मंदिर को राष्ट्रीय मानचित्र के नक्शे पर लाने के लिए अखाड़ा की ओर से पूरा प्रयास हो रहा है. इसके लिए सरकार को भी पहल करनी चाहिए.