भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के आइसीयू समेत आधा दर्जन विभागों में 24 घंटे चिकित्सकों की उपलब्धता कराने का निर्णय लिया गया. इसके तहत दो शिफ्ट में दो जूनियर रेजीडेंट चिकित्सकों की तैनाती होगी, जाे जरूरत पड़ने पर अपने वरीय चिकित्सकों से सलाह और अतिजरूरत पड़ने पर बुला सकेंगे. यह व्यवस्था तत्काल से ही लागू हो गयी. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल व अस्पताल के सभी विभागों के अध्यक्ष मौजूद रहे.
बैठक में निर्णय लिया गया कि हाॅस्पिटल के आइसीयू, मेडिसिन, हड्डी रोग, स्त्री रोग, शिशु रोग, सर्जरी विभाग में दोपहर दो बजे से लेकर अगले दिन सुबह आठ बजे तक दो शिफ्ट में दो-दो जूनियर रेजीडेंट तैनात किये जाएंगे. इन चिकित्सक पर संबंधित विभाग के मरीजों के इलाज की पूरी जिम्मेदारी होगी. ये जरूरत पड़ने पर अपने वरीय चिकित्सक से मरीज के इलाज को लेकर सलाह ले सकेंगे. इस बाबत हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गयी है.