11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों ने निकाला आक्रोश मार्च

जगदीशपुर : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर संगठन के शिक्षकों ने राज्य सरकार के फरमान के खिलाफ और अपनी 14 सूत्री मांगों के समर्थन में शनिवार को आक्रोश मार्च निकाला. आक्रोश मार्च जगदीशपुर मुख्य बाजार होते हुए प्रखंड कार्यालय तक पहुंचा और अपनी मांगों से संबंधित पत्र को बीडीओ को सौंपा. इस दौरान […]

जगदीशपुर : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर संगठन के शिक्षकों ने राज्य सरकार के फरमान के खिलाफ और अपनी 14 सूत्री मांगों के समर्थन में शनिवार को आक्रोश मार्च निकाला. आक्रोश मार्च जगदीशपुर मुख्य बाजार होते हुए प्रखंड कार्यालय तक पहुंचा और अपनी मांगों से संबंधित पत्र को बीडीओ को सौंपा. इस दौरान शिक्षकों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाये. शिक्षकों ने कहा कि जीविका समूह को विद्यालय के निरीक्षण का अधिकार देना शिक्षकों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों का अपमान है. शिक्षकों ने सरकार से इस आदेश को तुरंत निरस्त करने की मांग की. इस मौके पर आशुतोष चंद्र मिश्रा, राजकिशोर ठाकुर, अमित रंजन, प्रणव कुमार पांडेय, बदरुद्दजा, शैलेन्द्र यादव, राजन मिश्रा, प्रशांत कुमार, शंभू कुमार आदि मौजूद थे.

पीरपैंती. राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपनी 14 सूत्री मांग के समर्थन में शनिवार को संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनिल पांडे के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. संघ के सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय में 14 सूत्री मांग पत्र बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता एवं प्रखंड प्रमुख रश्मि कुमारी को सौंपा. संघ के जिला सचिव संजय कुमार ने कहा कि बिहार सरकार ने जीविका कर्मियों को विद्यालय का निरीक्षण का अधिकार देकर शिक्षकों के सम्मान को ठेस पहुंचाया है. मौके पर संघ के उपाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार सचिव ओम कुमार, कोषाध्यक्ष धीरज कुमार, अंकेक्षक विश्वजीत कुमार, राज्य प्रतिनिधि मनीष कुमार, घनश्याम प्रसाद, जिला प्रतिनिधि विजय चंद्र भारती, निलेश चौधरी आदि मौजूद थे.
सुलतानगंज : पंचायत के नव निर्वाचित जन प्रतिनिधि के द्वारा स्कूल का निरीक्षण करने और राज्य सरकार द्वारा जीविका समूह के महिलाओं को स्कूल निरीक्षण का निर्देश दिये जाने के खिलाफ प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रखंड परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. शिक्षकों ने माध्याह्न भोजन की योजना से स्कूल के शिक्षक से मुक्त कर किसी स्वतंत्र एजेंसी से चलाने की मांग की. शिक्षकों ने राज्य सरकार द्वारा जारी पत्र को जला कर विरोध प्रदर्शन किया.
इसके बाद शिक्षक संघ के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने बीडीओ विशाल आनंद को 14 सूत्री ज्ञापन राज्य सरकार के नाम दिया.धरना का नेतृत्व संघ के प्रखंड अध्यक्ष त्रिभुवन राम कर रहे थे. इस दौरान सचिव प्रभाकर कुमार, वरीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें