फिर भी 75 प्रतिशत से कम होने पर क्लास से नाम काट दिया जायेगा. इसके लिए सभी स्टूडेंट और उनके अभिभावक के मोबाइल नंबर को लेकर एक डाटा बेस तैयार किया जायेगा. एसएमएम के जरिये बल्क में सभी अभिभावकों के उनके बच्चों की क्लास में उपस्थिति की जानकारी भेजी जायेगी. अभिभावकों को इसकी जानकारी देने के लिए 8 अगस्त को मारवाड़ी कॉलेज में टीचर्स-पैरेंट्स मीट का आयोजन होगा. इसमे पैंरेट्स को इसके बारे में बताया जायेगा. शुक्रवार को मारवाड़ी कॉलेज में एक प्रेस काफ्रेंस के जरिये प्राचार्या निशा रॉय ने यह जानकारी दी.
Advertisement
मारवाड़ी कॉलेज: होगी नयी व्यवस्था लागू, क्लास से गायब तो अभिभावक को सूचना
भागलपुर : मारवाड़ी कॉलेज के छात्र-छात्राओं की क्लास में अधिक से अधिक उपस्थिति रहे इसके लिए मारवाड़ी कॉलेज में 9 अगस्त से एक नया सिस्टम डेवलप किया जा रहा है. छात्र-छात्राओं की क्लास में उपस्थिति की जानकारी 60 दिन के अंतराल पर अभिभावकों के मोबाइल पर भेजी जायेगी. अगर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 75 प्रतिशत से […]
भागलपुर : मारवाड़ी कॉलेज के छात्र-छात्राओं की क्लास में अधिक से अधिक उपस्थिति रहे इसके लिए मारवाड़ी कॉलेज में 9 अगस्त से एक नया सिस्टम डेवलप किया जा रहा है. छात्र-छात्राओं की क्लास में उपस्थिति की जानकारी 60 दिन के अंतराल पर अभिभावकों के मोबाइल पर भेजी जायेगी. अगर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम रही तो पहली वार्निंग दी जायेगी और इसके बाद आने वाले 60 दिनों के बाद फिर से उपस्थिति की समीक्षा की जायेगी.
अगर क्लास में मोबाइल बजा तो होगी कार्रवाई
मारवाड़ी कॉलेज में छात्र-छात्राओं को मोबाइल लाने पर पाबंदी नहीं है. लेकिन उनसे कहा गया है कि जब वह क्लास के अंदर जायें तो अपना मोबाइल नंबर बंद कर दें. अगर क्लास में किसी का मोबाइल बजा तो उसकी खैर नहीं. सभी क्लास की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी की जा रही है. कॉलेज की प्राचार्य डॉ निशा रॉय ने बताया कि क्लास में मोबाइल बजने से पूरा क्लास डिस्टर्ब होता है. इसलिए यह अपील छात्रहित में की गयी है. उन्हें इसका पालन करना चाहिए.
कॉलेज में घूमनेवाले मजनुओं की खैर नहीं
मारवाड़ी कॉलेज कैंपस के अंदर और इसके आसपास बिना काम के घूमने वाले लड़कों की अब खैर नहीं. मारवाड़ी काॅलेज ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने के लिये अभियान की शुरुआत की है. कॉलेज को शिकायत मिली है दूसरी कॉलेज के कुछ छात्र यहां पर आते और छात्राओं के साथ घूमते हैं. ऐसे लोगों को ऑन द स्पॉट पकड़ा जायेगा.
कैंपस के आसपास सिगरेट बेचनेवालों पर होगी कार्रवाई
मारवाड़ी कॉलेज के आसपास चोरी-छिपे पान-गुटखा और सिगरेट बेचनेवालों को खिलाफ कार्रवाई के लिए मारवाड़ी कॉलेज ने टीम का गठन किया है. यह टीम ऐसे लोगों को पकड़ेगी और उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement