भागलपुर : स्मार्टफोन हमारे डेली लाइफ का हिस्सा बन गया है. यह डिवाइस हर समय हमारे साथ होता है. हम खाना खाना भले ही भूल जायें लेकिन वॉट्स एप चेक करना नहीं भूलते. हर जगह हम इसे अपने साथ लिए घूमते हैं. लेकिन कुछ जगहें ऐसी हैं जहां फोन को ले जाना या रखना उसकी सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं है. हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी जगहें जहां फोन रखना खतरे से खाली नहीं है.
Advertisement
इन जगहों पर भूल कर भी न रखें फोन
भागलपुर : स्मार्टफोन हमारे डेली लाइफ का हिस्सा बन गया है. यह डिवाइस हर समय हमारे साथ होता है. हम खाना खाना भले ही भूल जायें लेकिन वॉट्स एप चेक करना नहीं भूलते. हर जगह हम इसे अपने साथ लिए घूमते हैं. लेकिन कुछ जगहें ऐसी हैं जहां फोन को ले जाना या रखना उसकी […]
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस के पास
ऐसे होगा नुकसान : अपने फोन को कभी भी दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस के करीब न रखें. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस से निकलने वाली रेडिएशन आपके स्मार्टफोन के मैग्नेटिक और सेंसर को डैमेज कर सकती है. स्मार्टफोन में बिल्ट-इन ऐप्स के लिए मैग्नेटिक सेंसर का इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही फोन में सिग्नल ब्लॉक होने और कनेक्टिविटी जैसी समस्याएं आने गलती हैं.
डायरेक्ट सन लाइट
ऐसे होगा नुकसान : ओवरहीटिंग से स्मार्टफोन के मदरबोर्ड से लेकर बैटरी तक के डैमेज का खतरा होता है.ओवरहीटिंग सिर्फ ज्यादा देर फोन के प्लगइन रहने या ज्यादा यूज करने से ही नहीं बल्कि धूप में या डायरेक्ट सनलाइट में फोन रखने या यूज करने से भी होती है. अपने स्मार्टफोन को डायरेक्ट सनलाइट एक्सपोजर से बचाएं. एक्सेसिव हीट फोन की बैटरी को डैमेज कर सकती है. कई बार अचानक ही फोन का मदरबोर्ड क्रैश हो जाता है और डिवाइस काम करना बंद कर देता है इसका कारण भी ओवरहीटिंग ही है. इसके अलावा सन रेज फोन की स्क्रीन भी डैमेज करती हैं.
मैग्नेट के पास
ऐसे होगा नुकसान : एंड्रायड सेंट्रल फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक मैग्नेट या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस के पास स्मार्टफोन रखने से फोन के एनएफसी चिप को नुकसान पहुंचता है. साथ ही सिग्नल प्रॉब्लम की वजह से इंटरनेट कनेक्शन में भी दिक्कतें आती हैं. मैग्नेटिक और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस फोन के मदरबोर्ड को भी नुकसान होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement