13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मान पाकर चहचहा उठे प्रतिभावान बच्चे

टीएमबीयू के बहुद्देशीय प्रशाल में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन भागलपुर : प्रभात खबर की ओर से तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के बहुद्देशीय प्रशाल में बुधवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें जिले के उन सैकड़ों छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, जो इस बार 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में […]

टीएमबीयू के बहुद्देशीय प्रशाल में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

भागलपुर : प्रभात खबर की ओर से तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के बहुद्देशीय प्रशाल में बुधवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें जिले के उन सैकड़ों छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, जो इस बार 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में अपने-अपने स्कूल में टॉपर हुए थे.
विशेष आयोजन
सम्मान पाकर चहचहा…
सम्मान पाने की बच्चों में जितनी उत्सुकता थी, उतनी ही खुशी सम्मान पाने के बाद उनके चेहरे पर झलक रही थी. समारोह में टीएमबीयू के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने जहां छात्र-छात्राओं को नैतिकता की राह दिखायी, वहीं प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने उन्हें जिम्मेदारी का एहसास कराया.
अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया. प्रभात खबर के संपादक बृजेंद्र दुबे व इकाई प्रबंधक श्याम बथवाल ने अतिथियों का स्वागत किया. अंग हेरिटेज म्यूजिकल ग्रुप के अनुमेह मिश्रा के नेतृत्व में कलाकारों ने नृत्य व गीत प्रस्तुत कर माहौल में जोश भर दिया.
टीएमबीयू के प्रतिकुलपति प्रो एके राय, टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरपीसी वर्मा, मारवाड़ी कॉलेज की प्राचार्य डॉ निशा राय, पीजी मैथिली विभाग के अध्यक्ष प्रो केष्कर ठाकुर, गांधीवादी चिंतक डॉ रामजी सिंह, कुमार क्लासेस के निदेशक अमित कुमार ने भी समारोह काे संबोधित किया. इस मौके पर भाभा मैथमेटिक्स के निदेशक किशोर, रामानुजन के निदेशक ई संदीप रंजन व लाइसियम के निदेशक अभय कुमार झा भी उपस्थित थे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने खूब झुमाया
सैकड़ों छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
..पर माता-पिता व गुरु को नहीं भूलना : कुलपति कुलपति प्रो दुबे ने कहा कि आप जितनी भी ऊंचाई प्राप्त करते हैं, उसकी सबसे अधिक खुशी माता-पिता और गुरु को होती है. कभी माता-पिता और गुरु को नहीं भूलना. हर विषय का मान बराबर होता है. अभिभावकों को चाहिए कि बच्चे जिस विधा में रुचि रखते हों, उसी में आगे बढ़ाने में मदद करें. बच्चों को दो बातें हमेशा याद रखनी चाहिए. पहली विवेकानंद की कहीं हुई कि उठो, जागो और तब तक नहीं रुको, जब तक कि मंजिल न मिल जाये और दूसरी यह कि ईश्वर उसी की सहायता करता है, जो अपनी सहायता खुद करता है.
समाज के लिए करना प्रतिभा का सदुपयोग : आयुक्त : प्रमंडलीय आयुक्त श्री चौधरी ने कहा कि देश में सर्वाधिक संख्या युवाओं की है. ऐसे में युवाओं की यह जिम्मेवारी बनती है कि वह अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल समाज की जड़ता को समाप्त करने में करे. उन्हें यह सोचना होगा कि इस देश में कई बड़े विद्वान हुए, फिर भी हमारा समाज क्यों नीचे जा रहा है. आज शहर में गंदगी है, सड़कें संकरी बना दी गयी हैं.
क्या इन
समाज के लिए…
समस्याओं को दूर करने की जिम्मेवारी केवल प्रशासन की है. क्या यह जिम्मेवारी हमारी नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रतिभा हर बच्चों में जन्म से होती है. आप भाग्यशाली हैं कि आपकी प्रतिभा निखरी है. इसका सदुपयोग किया जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें