पीरपैंती : प्रखंड के रानी दियारा में हो रहे कटाव तथा यहां चल रहे कटावरोधी कार्य का जल संसाधन विभाग के अभियंताओं व प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम ने बुधवार को निरीक्षण किया. टीम में कटिहार के मुख्य अभियंता सियाराम पासवान, भागलपुर के कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार, कहलगांव के एसडीओ अरुणाभचंद्र वर्मा, एसडीपीओ रामानंद कौशल ने […]
पीरपैंती : प्रखंड के रानी दियारा में हो रहे कटाव तथा यहां चल रहे कटावरोधी कार्य का जल संसाधन विभाग के अभियंताओं व प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम ने बुधवार को निरीक्षण किया. टीम में कटिहार के मुख्य अभियंता सियाराम पासवान, भागलपुर के कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार, कहलगांव के एसडीओ अरुणाभचंद्र वर्मा, एसडीपीओ रामानंद कौशल ने किया. साथ में विभाग के सहायक अभियंता अनिल कुमार,
पीरपैंती के सीओ निर्मल राय, कहलगांव के बीडीओ रज्जन लाल निगम व सीओ राधामोहन सिंह थे. अधिकारियों ने जीओ बैग व बंबू रोल से कराये जा रहे कटावरोधी कार्य की स्थलीय जांच कर निर्माण एजेंसी को आवश्यक निर्देश दिये. मौके पर ग्रामीणों ने अधिकारियों से गांव का अस्तित्व बचाने के लिए एहतियाती उपाय करने की मांग की. लोगों ने कटावरोधी कार्य को महंत स्थान व पासवान टोली तक बढ़ाने की मांग की, जहां कटाव की रफ्तार तेज होती जा रही है. कटाव रोधी कार्य में गुणवत्ता का पालन नहीं किये जाने की शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने की. अधिकारियों ने कार्य करा रही एजेंसी के पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये.
नवगछिया : भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा ने बुधवार को नवगछिया पुलिस मुख्यालय की जांच की. उन्होंने विभिन्न कांडों की समीक्षा की और लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया. डीआजी ने कहा कि 18 से 20 वर्ष के अपराधियों पर विशेष ध्यान रखें. कम उम्र के अपराधी अक्सर परिपक्वता के आभाव में जघन्य वारदातों को अंजाम दे देते हैं. उन्होंने कहा कि गुंडा पंजी में अपराधियों का नाम शामिल करने की प्रक्रिया को तेज करें. जो अपराधी जेल से छूटे हैं उन पर विशेष ध्यान रखें.
जेल से निकलने के तुरंत बाद कई अपराधी जघन्य वारदातों को अंजाम देते हैं. उन्होंने कहा कि संपत्ति मूलक अपराध में एक अपराधी की संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव संबंधित विभाग को भेजा गया है. डीआइजी ने वारंटियों की धरपकड़ में तेजी लाने, लंबित मामलों का निष्पादन करने, सघन गश्त करने और शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिये. मौके पर नवगछिया पुलिस जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ कुछ थानाध्यक्ष मौजूद थे.