13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

282 स्कूलों में मध्याह्न भोजन बंद

लापरवाही. डीडीसी की अध्यक्षता में एमडीएम की समीक्षात्मक बैठक में खुलासा नाथनगर, शाहकुंड, सुलतानंगज, कहलगांव, जगदीशपुर सहित अन्य प्रखंडों के विद्यालयों में चावल के अभाव में बच्चों काे एमडीएम नहीं मिल रहा. भागलपुर : जिले के 282 स्कूलों में पिछले दो माह से चावल के अभाव मध्याह्न भोजन बंद है. इससे नाथनगर, शाहकुंड, सुलतानंगज, कहलगांव, […]

लापरवाही. डीडीसी की अध्यक्षता में एमडीएम की समीक्षात्मक बैठक में खुलासा

नाथनगर, शाहकुंड, सुलतानंगज, कहलगांव, जगदीशपुर सहित अन्य प्रखंडों के विद्यालयों में चावल के अभाव में बच्चों काे एमडीएम नहीं मिल रहा.
भागलपुर : जिले के 282 स्कूलों में पिछले दो माह से चावल के अभाव मध्याह्न भोजन बंद है. इससे नाथनगर, शाहकुंड, सुलतानंगज, कहलगांव, जगदीशपुर सहित अन्य प्रखंडों के विद्यालयों के लगभग 20 हजार बच्चों को भोजन नहीं मिल पा रहा है. मंगलवार को डीडीसी की अध्यक्षता में एमडीएम की समीक्षात्मक बैठक के दौरान यह मामला सामने आया है.
मध्याह्न भोजन के डीपीओ संजय कुमार ने अधिकारी को बताया कि एफसीआइ को चावल उपलब्ध कराने के लिए पिछले दो माह से कहा जा रहा है. लेकिन चावल उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण उक्त प्रखंडों के विद्यालयों के एमडीएम बंद है. एफसीआइ के अधिकारी से कहा गया कि एक सप्ताह के अंदर चावल संबंधित विद्यालयों को उपलब्ध कराये. उन्होंने बताया कि 15 अगस्त तक सभी विद्यालयों को मध्याह्न भोजन के लिए थाली उपलब्ध करा दिया जायेगा.
इसे लेकर विद्यालय के प्रधानाें को प्रति प्लेट के हिसाब से 60 रुपये दिये जायेंगे. मध्याह्न भोजन बनाने के लिए 200 विद्यालयों को गैस चूल्हा व सिलिंडर के लिए राशि भी उपलब्ध करा दी जायेगी. डीपीओ संजय कुमार ने कहा कि कुछ विद्यालय प्रधानों द्वारा मध्याह्न भोजन जानबूझ कर बंद रखते हैं. उन प्रधानों पर विभागीय कार्रवाई करने की मांग की है. इधर, डीइओ फूलबाबू चौधरी ने स्कूलों में मध्याह्न भोजन बंद रहने पर डीपीओ एमडीएम को जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने कहा डीपीओ की लापरवाही के कारण विद्यालयों में दो से तीन माह से मध्याह्न भोजन बंद है. एक सप्ताह के अंदर डीपीओ चालू करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें