भागलपुर : लगातार बढ़ रही महंगाई से खाद्य पदार्थों की कीमतें आसमान छूने लगी हैं. आटा-दाल से लेकर हरी सब्जियां और आलू तक भाव चढ़ गये हैं. पिछले एक सप्ताह में आटा से लेकर गेहूं का दाम प्रति क्विंटल 100 से 200 रुपये बढ़ गया है. जिससे बाजार में आटा का दाम और भी टाइट हो गया.
Advertisement
आटा-दाल से लेकर हरी सब्जियों तक के बढ़े भाव
भागलपुर : लगातार बढ़ रही महंगाई से खाद्य पदार्थों की कीमतें आसमान छूने लगी हैं. आटा-दाल से लेकर हरी सब्जियां और आलू तक भाव चढ़ गये हैं. पिछले एक सप्ताह में आटा से लेकर गेहूं का दाम प्रति क्विंटल 100 से 200 रुपये बढ़ गया है. जिससे बाजार में आटा का दाम और भी टाइट […]
गाैरतलब हो कि मार्च-अप्रैल में गेहूं का उत्पादन कम होने के बावजूद किसानों को अधिकतम 1400 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का दाम मिला. किसानों के इसी गेहूं को जमाखाेरों ने रख लिया. इससे वर्तमान में गेहूं का दाम करीब 1700-1800 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. दाल-आटा के कारोबारी ओम प्रकाश सनोरिया बताते हैं कि बीते एक सप्ताह के अंदर गेहूं के दाम में प्रति क्विंटल 100 रुपये की तेजी आयी है जिससे 19-20 रुपये प्रति किलो बिकने वाला आटा वर्तमान में 22 से 23 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. जबकि पतंजलि का आटा 30 एवं आशीर्वाद आटा 29 रुपये प्रतिकिलो की दर से बिक रहा है.
और रुलायेगा आटा
कारोबारियों की मानें तो इस साल गेहूं की सरकारी खरीद अपने निर्धारित लक्ष्य तीन करोड़ टन के मुकाबले 70 लाख टन कम हुई, जबकि पिछले रबी सीजन में 2.80 करोड़ टन गेहूं की खरीद की गयी थी. इस बार पंजाब और हरियाणा को छोड़कर बाकी सभी गेहूं उत्पादक राज्यों में खरीद बुरी तरह प्रभावित हुई है. गेहूं पैदावार के आंकड़े बताते हैं कि इस बार गेहूं के दाम और बढ़ेंगे जिस कारण आटा भी महंगा होगा.
दाल है कि पतली हो ही नहीं रही
दाल के तेवर भी चढ़े हुए हैं. तमाम प्रयासों के बावजूद चना के दाल को छोड़ अन्य सभी दाल के भाव चढ़े हैं. वर्तमान में अरहर का दाल 130 रुपये प्रति किलो, चना का दाल 105 रुपये प्रति किलो, मसूर का दाल 85 रुपये प्रति किलो तथा मटर का दाल 45 रुपये प्रति किलो है. इनमें से चना का दाल ही ऐसा है जिसकी कीमत पिछले 10 दिन में प्रति किलो पांच रुपये गिरी है.
दो से सात रुपये तक महंगा हुआ चावल
आटा के साथ-साथ चावल की कीमतें भी चढ़ गयी हैं. बीते दो-तीन माह के अंदर चावल की विभिन्न वेरायटी दो रुपये से लेकर सात रुपये प्रतिकिलाे महंगी हो गयी. वर्तमान में कतरनी चावल 55 से 60 रुपये प्रतिकिलो, उसना चावल 24-25 रुपये प्रतिकिलो, सोनम चावल 35-36 रुपये प्रतिकिलो की दर से बिक रहा है.
सब्जियों के भी चढ़े तेवर
हरी सब्जियों की कीमत में तो आग लगी है. हरी सब्जियों की कीमत पिछले दस दिन में 25 से लेकर सौ फीसदी तक बढ़ी है.
सब्जियों के नाम
कीमत कीमत
(वर्तमान) (23 जुलाई)
नेनुआ 20 रुपये 15 रुपये
बैगन 30 रुपये 20 रुपये
भिंडी 30 रुपये 20 रुपये
परवल 30 रुपये 15 रुपये
आलू 26 रुपये 24 रुपये
प्याज 20 रुपये 16 रुपये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement