21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाय रे बिजली: है भी तो लो वोल्टेज की मुसीबत

भागलपुर : अघोषित बिजली कट की मार झेल रहे शहर वासी को लो वोल्टेज भी मुसीबत बन गयी है. जितनी देर के लिए बिजली की सप्लाई रहती है, उस दौरान लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता जूझ रहे हैं. लो वोल्टेज के कारण महंगे उपकरण सही से नहीं चल रहे हैं. अब बिजली उपभोक्ता संघर्ष […]

भागलपुर : अघोषित बिजली कट की मार झेल रहे शहर वासी को लो वोल्टेज भी मुसीबत बन गयी है. जितनी देर के लिए बिजली की सप्लाई रहती है, उस दौरान लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता जूझ रहे हैं. लो वोल्टेज के कारण महंगे उपकरण सही से नहीं चल रहे हैं. अब बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति ने बिजली संकट पर आंदोलन का एलान किया है. समिति ने 24 घंटे में बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं होने पर क्रमिक आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

इसके तहत छह अगस्त को खरमनचक फ्रेंचाइजी दफ्तर का घेराव किया जायेगा.समिति के संयोजक प्रकाश चंद्र गुप्ता ने कहा कि फ्रेंचाइजी कंपनी पर आयुक्त और डीएम का आदेश भी बेअसर हो रहा है. कार्यकारी संयोजक डॉ फारुक अली ने प्रमंडलीय आयुक्त से बदतर बिजली आपूर्ति के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की. प्रवक्ता डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि फ्रेंचाइजी कंपनी अब तक सलाहकार समिति का गठन नहीं कर पायी है. मौके पर निरंजन साह, अशोक जीवराजिका, रामशरण, वासुदेव भाई, जयप्रकाश मंडल, संजय कुमार, गौतम बनर्जी आदि उपस्थित थे.

असामाजिक तत्वों ने कूड़े की ढ़ेर में लगा दी आग, राहगीर परेशानa
चंपानाला पुल के पश्चिमी ओर में गंगा किनारे नगर निगम के द्वारा किया कूड़ा डंप में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. धुआं व बदबू से राहगीरों व कांवरिया को काफी परेशानी हो रही है. स्थानीय मो सिकंदर अंसारी, मो मोज्जम, मो नकीमाम, लाल बाबू आदि ने बताया कि नगर निगम के द्वारा शहर का सारा कूड़ा गंगा किनारे गिराया जाता है. कूड़े की बदबू से राहगीर परेशान हैं. स्थानीय लोग व पशु बीमार पड़ रहे हैं. कूड़े से डेंगू मच्छर का आतंक फैल रहा है. कई बार मेयर व नगर आयुक्त को इससे अवगत कराया गया है,लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें