भागलपुर : अघोषित बिजली कट की मार झेल रहे शहर वासी को लो वोल्टेज भी मुसीबत बन गयी है. जितनी देर के लिए बिजली की सप्लाई रहती है, उस दौरान लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता जूझ रहे हैं. लो वोल्टेज के कारण महंगे उपकरण सही से नहीं चल रहे हैं. अब बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति ने बिजली संकट पर आंदोलन का एलान किया है. समिति ने 24 घंटे में बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं होने पर क्रमिक आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
इसके तहत छह अगस्त को खरमनचक फ्रेंचाइजी दफ्तर का घेराव किया जायेगा.समिति के संयोजक प्रकाश चंद्र गुप्ता ने कहा कि फ्रेंचाइजी कंपनी पर आयुक्त और डीएम का आदेश भी बेअसर हो रहा है. कार्यकारी संयोजक डॉ फारुक अली ने प्रमंडलीय आयुक्त से बदतर बिजली आपूर्ति के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की. प्रवक्ता डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि फ्रेंचाइजी कंपनी अब तक सलाहकार समिति का गठन नहीं कर पायी है. मौके पर निरंजन साह, अशोक जीवराजिका, रामशरण, वासुदेव भाई, जयप्रकाश मंडल, संजय कुमार, गौतम बनर्जी आदि उपस्थित थे.