27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंस्टीट्यूट को हेरिटेज बनाने का होगा प्रयास

भागलपुर इंस्टीट्यूट. पहुंचे सदर एसडीओ, कहा भागलपुर : यदि भागलपुर इंस्टीट्यूट क्लब में चुनाव नहीं होगा, तो भागलपुर इंस्टीट्यूट क्लब को हेरिटेज बिल्डिंग के रूप में घोषित कर सरकार सौंप दिया जायेगा. इस इंस्टीट्यूट में गुटबाजी चल रही है. इसका उपयोग व्यावसायिक रूप में नहीं होगा. 12 हजार रुपये किराये पर मार्बल के गोदाम के […]

भागलपुर इंस्टीट्यूट. पहुंचे सदर एसडीओ, कहा

भागलपुर : यदि भागलपुर इंस्टीट्यूट क्लब में चुनाव नहीं होगा, तो भागलपुर इंस्टीट्यूट क्लब को हेरिटेज बिल्डिंग के रूप में घोषित कर सरकार सौंप दिया जायेगा. इस इंस्टीट्यूट में गुटबाजी चल रही है. इसका उपयोग व्यावसायिक रूप में नहीं होगा. 12 हजार रुपये किराये पर मार्बल के गोदाम के रूप में उपयोग हो रहा है, जो अनुचित है.
इसकी जगह पर पार्क व गार्डन बनायें. उक्त बातें एसडीओ कुमार अनुज ने रविवार को भागलपुर इंस्टीट्यूट क्लब में हो रही गुटबाजी को सुलझाने के लिए हुए विमर्श में कही. उन्होंने कहा कि क्लब की संस्कृति मिलने-जुलने की होती है. सार्वजनिक स्थान के रूप में सेकंड होम है.
इसमें स्टेटस की बात नहीं होती, बल्कि बौद्धिक विकास के लिए, सामाजिक विकास के लिए यह जगह होती है. न कि शराब पीने व बड़े रुतबे को दिखाने वाली जगह हो. उपन्यासकार शरतचंद्र एवं गुरुदेव रवींद्र नाथ ठाकुर की तरह लिखने-पढ़ने का माहौल तैयार हो. मॉल तो सभी बना लेंगे, भागलपुर इंस्टीट्यूट क्लब कोई नहीं बना सकेगा. माहौल सरकार नहीं बनाती, माहौल यहां के लोग ही बनायेंगे. हेरिटेज बिल्डिंग बनाने में हरसंभव प्रयास करेंगे.
भागलपुर इंस्टीट्यूट में लोगों के साथ बैठक करते सदर एसडीओ कुमार अनुज.
प्रशासन के लोगों को जोड़ें
एसडीओ, सदर ने कहा कि इंस्टीट्यूट क्लब के मुख्य द्वार पर दीवार देना अनुचित है. सभी भेदभाव भुलाकर सर्वसम्मति से सार्वजनिक स्थान बनायें. यह क्लब तभी सुरक्षित होगा, जब प्रशासनिक पदाधिकारी को जोड़ा जायेगा. कमिश्नर महोदय को अध्यक्ष बनायें और अन्य पदाधिकारी डीएम, एसएसपी आदि को सदस्य बनायें. इसके बाद इस पर किसी की बुरी नजर नहीं पड़ेगी. इस मौके पर जगदीश बाजोरिया, डॉ विनय कुमार गुप्ता, प्रदीप जैन, धीरज बाजोरिया, उत्तम देवनाथ समेत विभिन्न समाज के लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें