18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हज पर जाने की शुरू हो गयी तैयारी

भागलपुर : इसलाम की बुनियाद पांच चीजों पर है, कलमा, नमाज, रोजा, जकात और हज, जिसे हर मुसलमान को जिंदगी मे एक बार करना फर्ज है. हर मुसलमान की दिली तमन्ना होती है कि वह हज पर जायें. सऊदी अरब के पाक शहर मक्का और उसके आसपास स्थित अलग-अलग जगहों में इबादतें अदा की जाती […]

भागलपुर : इसलाम की बुनियाद पांच चीजों पर है, कलमा, नमाज, रोजा, जकात और हज, जिसे हर मुसलमान को जिंदगी मे एक बार करना फर्ज है. हर मुसलमान की दिली तमन्ना होती है कि वह हज पर जायें. सऊदी अरब के पाक शहर मक्का और उसके आसपास स्थित अलग-अलग जगहों में इबादतें अदा की जाती हैं.

यह कहना है मौलाना जाहिद हलीमी कासमी का. हज साल में एक बार बकरीद के समय पर होता है. इस बार भी हज पर जाने की तैयारी शुरू हो चुकी हैं. इस बार भागलपुर जिले से 332 लोग हजयात्रा पर जाने वाले हैं, इसमें 195 मर्द व 137 महिलाएं हैं.

चार लोगों का हो चुका है इंतकाल. इस बार भागलपुर से 336 लोगों को हज पर जाने का कोटा मिला था, लेकिन इसमें से चार लोगों का इंतकाल हो चुका है, जिसके कारण अब सिर्फ 332 लोग ही हज पर जाने वाले हैं. हज पर जाने वालों की दो कैटेगरी होती है. एक ग्रीन और दूसरी अजीजिया. ग्रीन कैटेगरी के लिए 2 लाख 17 हजार खर्च करना पड़ता है, जबकि अजीजिया कैटेगरी में 1 लाख 83 हजार. भागलपुर से ग्रीन कैटेगरी में 73 लोग और अजीजिया कैटेगरी में 259 लोग हैं
भागलपुर से हज यात्रियों को पहले जाना होगा पटना. भागलपुर के हज यात्रियों को हज पर जाने का सिलसिला 2 अगस्त से शुरू हो जायेगा. हज यात्रियों को यहां से पहले पटना जाना होगा. पटना हज हाउस में उनके रूकने की पूरी व्यवस्था है. वहां पर हज यात्रियों के कागजात की जांच होगी. उसके बाद वहां से हज पर जाने का अलग-अलग जो शिड्यूल है उसके अनुसार हज यात्रियों को हज कमेटी के लोग बस से गया एयरपोर्ट ले जायेंगे.
40 दिन तक रहेंगे हज पर. हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों को हज के सभी अरकान पूरे करने के लिए 40 दिनों तक अरब के मक्का और मदीन में रहना पड़ता है. मौलाना जाहिद हलीमी कासमी बताते हैं कि मक्का जाने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचते ही सबसे पहले एहराम बंधवाया जाता है, ताकि कोई छोटे-बड़े के बोझ से न बंधा हो और एक दूसरे से कोई भेदभाव न करे. एहराम उन दो सफेद कपड़ों को कहा जाता है, जिनमें सिलाई नहीं होती है. एक कपड़ा पहना जाता है और दूसरा शरीर पर ओढ़े रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें