20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसइ को मालूम नहीं, एफिलिएटेड स्कूलों ने कितनी बढ़ायी फीस

संजीव भागलपुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) को यह मालूम नहीं है कि सीबीएसइ से एफिलिएटेड स्कूलों ने हाल के वर्षों में कितनी फीस बढ़ायी है. यह बात हैरान करनेवाली इसलिए भी है कि खुद सीबीएसइ के निदेशक (संबद्धता) ने यह बात स्वीकारी है. दूसरी ओर स्थिति यह है कि अधिकतर स्कूल प्रबंधन हर […]

संजीव
भागलपुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) को यह मालूम नहीं है कि सीबीएसइ से एफिलिएटेड स्कूलों ने हाल के वर्षों में कितनी फीस बढ़ायी है. यह बात हैरान करनेवाली इसलिए भी है कि खुद सीबीएसइ के निदेशक (संबद्धता) ने यह बात स्वीकारी है.
दूसरी ओर स्थिति यह है कि अधिकतर स्कूल प्रबंधन हर साल फीस में बढ़ोतरी कर देते हैं और अभिभावकों को अपना पेट काट कर बच्चों को पढ़ाना पड़ रहा है. बावजूद बोर्ड है कि इस पर संज्ञान लेना तो दूर, यह जानने का प्रयास तक नहीं करता कि फीस की बढ़ोतरी नियम के तहत की गयी या फिर नियम का उल्लंघन कर.
शुल्क वृद्धि से संबंधित निर्देश की प्रति मांगी, तो बताया नियम-11 पढ़िये : सीबीएसइ से यह भी सूचना मांगी गयी थी कि शुल्क वृद्धि से संबंधित बोर्ड द्वारा निर्गत निर्देश की सत्यापित छायाप्रति उपलब्ध कराएं. इस पर बोर्ड ने संबद्धता नियमावली के फीस संबंधी नियम-11 की कॉपी भेजते हुए अवलोकन करने की सलाह दे दी. नियम-11 में इस बात का उल्लेख है कि संस्था द्वारा उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं के अनुरूप शुल्क होना चाहिए. शुल्क आमतौर पर राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित किया जाना चाहिए. कोई कैपिटेशन फीस या स्कूल में प्रवेश पाने के लिए या किसी अन्य उद्देश्य के लिए स्वैच्छिक दान या चार्ज का प्रावधान नहीं है. इस तरह के कदाचार के मामले में बोर्ड कठोर कार्रवाई करने के लिए स्कूल की संबद्धता रद्द कर सकता है.
वर्ष 2012 से 2016 तक भागलपुर व बांका के स्कूलों की फीस के ब्योरे से अनभिज्ञ है बोर्ड इन्होंने मांगी थी सूचना : अजीत कुमार सिंह ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) के केंद्रीय लोक सूचना पदाधिकारी से उक्त सूचना मांगी थी. श्री सिंह आरटीआइ कार्यकर्ता हैं और भागलपुर के घंटाघर चौक स्थित शरतचंद्र पथ के रहनेवाले हैं.
वार्षिक आधार पर स्कूलों ने नहीं किया सूचना का संकलन
सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत सीबीएसइ के केंद्रीय लोक सूचना पदाधिकारी से भागलपुर व बांका जिले के सीबीएसइ से एफिलिएटेड स्कूलों से संबंधित सात बिंदुओं पर सूचना मांगी गयी थी. दोनों जिलों के संबद्ध स्कूलों की संख्या, संबंधन की तिथि, पता व संपर्क नंबर की सूचना सीबीएसइ ने दी.
भागलपुर व बांका में सीबीएसइ से संबद्ध किन-किन स्कूलों में फीस में कितनी बढ़ोतरी की गयी है, वर्ष 2012-13, 2013-14, 2014-15 व 2015-16 का ब्योरा मांगा गया था. सीबीएसइ के निदेशक (संबद्धता) ने इस पर यह कहा कि इस सूचना का संकलन वार्षिक आधार पर स्कूलों से नहीं किया गया है. इस कारण केवल उपलब्धता के आधार पर ही स्कूल विशेष का नाम बताने पर की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें