Advertisement
चौड़ी होगी सड़क, बनेगा डिवाइडर
एनएच 80. डीपीआर तैयार, अगले सप्ताह स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा मुख्यालय चौड़ीकरण और डिवाइडर निर्माण पर खर्च होंगे 11 करोड़ शहर को मिलेगी जाम से निजात ब्रजेश भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर एनएच विभाग ने अंदरूनी शहर के एनएच की चौड़ाई बढ़ाने और डिवाइडर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जीरोमाइल […]
एनएच 80. डीपीआर तैयार, अगले सप्ताह स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा मुख्यालय
चौड़ीकरण और डिवाइडर निर्माण पर खर्च होंगे 11 करोड़
शहर को मिलेगी जाम से निजात
ब्रजेश
भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर एनएच विभाग ने अंदरूनी शहर के एनएच की चौड़ाई बढ़ाने और डिवाइडर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जीरोमाइल से तातारपुर तक सड़क चौड़ी होगी और डिवाइडर बनेगा. डीपीआर अंतिम चरण में है. डीपीआर अगले सप्ताह में स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेजा जायेगा. सड़क चौड़ीकरण और डिवाइडर निर्माण पर लगभग 11 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
मिलेगा जाम से छुटकारा : अंदरूनी शहर के एनएच की चौड़ाई बढ़ने और डिवाइडर बनने के बाद जाम से छुटकारा मिलेगा. डिवाइडर के कारण गाड़ियां कतारबद्ध होकर चलेगी. चौड़ीकरण से वाहनों को आवागमन के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी. एक वाहन को दूसरे से साइड लेने में दिक्कत नहीं होगी.
इन अड़चनों के हटने के बाद ही समाधान
अड़चन-1 : तातारपुर रोड
यहां सड़क की चौड़ाई लगभग साढ़े पांच मीटर है और इसे बढ़ाने के लिए पर्याप्त जगह भी नहीं है. डिवाइडर बनने के बाद सड़क के एक हिस्से की चौड़ाई ढाई मीटर से भी अधिक हो जायेगी. ट्रक की चौड़ाई लगभग ढाई मीटर होती है. ऐसे में तातारपुर होकर गाड़ियां कैसे गुजरेगी.
अड़चन-4 : घंटाघर से कचहरी चौक
घंटाघर से कचहरी चौक तक सड़क की चौड़ाई लगभग 10 मीटर है. चौड़ाई बढ़ाने के लिए फुटपाथी दुकानदारों के लिए बना शेड को हटाना होगा. तभी चौड़ाई बढ़ेगी और लगभग एक मीटर चौड़ा डिवाइडर के बाद गाड़ियों के लिए पर्याप्त जगह मिल सकेगी.
अड़चन-5 : कचहरी चौक से तिलकामांझी
कचहरी चौक से तिलकामांझी के बीच सड़क की चौड़ाई एक तरफ हो सकेगी. मगर, इसके लिए वन पर्यावरण से परमिशन लेना होगा. यह इलाका वन सुरक्षित प्रक्षेत्र है. वहीं एसएसपी आवास के पास पर्याप्त जगह नहीं रहने से सड़क की चौड़ाई नहीं बढ़ायी जा सकती है.
अड़चन-3 : पटल बाबू रोड
पटल बाबू रोड लगभग 10 मीटर चौड़ा है. यहां डिवाइडर बनने के बाद सड़क किनारे पाइप लाइन, टेलीफोन खंभा. बिजली खंभा, अंडरग्राउंड केबुल आदि के लिए जगह नहीं रह जायेगी.
अड़चन-6 : तिलकामांझी चौक से जीरोमाइल
तिलकामांझी चौक से जीरोमाइल चौक तक सड़क की चौड़ाई लगभग 10 मीटर है. यहां फोरलेन बनने लायक पर्याप्त जगह है मगर, वन सुरक्षित प्रक्षेत्र होने की वजह से एनओसी लेना होगा. वहीं कैंप जेल के पास मंदिर रहने की वजह से चौड़ीकरण में दिक्कतें आयेगी.
एनएच चौड़ीकरण और डिवाइडर निर्माण को लेकर डीपीआर बन रहा है. यह अंतिम चरण में है. इसे अगले सप्ताह स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा. कॉस्टिंग के लिए तीन प्रारूप में माॅडल तैयार हो रहा है. निर्माण में आने वाली अड़चन को लेकर इंजीनियरों के बीच विचार-विमर्श किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement