भागलपुर : अरे बंद करवा दिये टॉल टैक्स बैरियर को. फिर हम ही चालू भी कराये. सबको दिख गया न कि बैरियर के असली मालिक हम ही हैं. बैरियर को बंद करा दिये तो उसके ठेकेदारों ने मुझे कॉल किया. वे बोले की मुझसे मिलने आयेंगे. मुझसे विचार कर लोकल आदमी को रखना चाहते हैं.
मैंने भी बोला ठीक है आइए मिल लीजिये. हमरे बिना कोई बैरियर यहां चल सकेगा. गुरुवार को विक्रमशिला पुल पर टॉल टैक्स बैरियर को लगभग दो घंटे तक रोक दिये जाने के बाद शुक्रवार को गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने कुछ ऐसी बातें कहीं. उन्होंने कहा कि टॉल टैक्स बैरियर का कोई भी ठेकेदार हो पर मालिक तो वही हैं और उनकी मर्जी के बिना कुछ नहीं होगा.
अरे लोकल लोग भी तो बदमाश ही है
गोपाल मंडल ने कहा कि गुरुवार को टॉल टैक्स बैरियर को बंद कर दिये जाने के बाद एक लोकल आदमी को बैरियर में रखा गया. पर जिसको रखा वह वहां पर पहले से काम कर रहे लोगों को धमकी देने लगा. विधायक ने कहा कि हम जिसको रखवायेंगे वह किसी को जाकर धमकी देने लगे तो यह ठीक नहीं है.
उन्होंने लोकल आदमी को भी बदमाश कहा. गोपाल मंडल ने कहा कि ठेकेदार हमसे बात कर लेंगे तब और लोकल लोगों को बैरियर में रखवा देंगे. उन्होंने बताया कि टॉल टैक्स बैरियर में पांच लोकल व्यक्ति काम कर रहे थे जिसे हटा दिया गया था.
गुरुवार को विक्रमशिला पुल पर दो घंटे तक टॉल टैक्स बैरियर बंद कराने के बाद गोपाल मंडल से टॉल टैक्स ठेकेदार ने बात की
गोपालपुर विधायक ने कहा, एक लोकल आदमी को रखा है. बाकी के लोगों को रखने से पहले ठेकेदार उनसे बात करना चाहता है