गुरुवार की देर रात जीआरपी ने चेकिंग के दौरान किया बरामद
Advertisement
ट्रेन में लावारिस थैले में मिला 26 मोबाइल फोन
गुरुवार की देर रात जीआरपी ने चेकिंग के दौरान किया बरामद वाराणसी-सियालदह एक्सप्रेस में मिला बैग 22 पीस अर्ध निर्मित देसी पिस्टल भी हुआ था बरामद सुलतानगंज स्टेशन पर भागलपुर : जीआरपी ने गुरुवार की देर रात भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर वराणसी-सियालदह एक्सप्रेस के जनरल बोगी से 26 पीस ब्रांडेड कंपनी के […]
वाराणसी-सियालदह एक्सप्रेस में मिला बैग
22 पीस अर्ध निर्मित देसी पिस्टल भी हुआ था बरामद सुलतानगंज स्टेशन पर
भागलपुर : जीआरपी ने गुरुवार की देर रात भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर वराणसी-सियालदह एक्सप्रेस के जनरल बोगी से 26 पीस ब्रांडेड कंपनी के मोबाइल को एक बैग में लावारिस रूप में बरामद किया गया. बरामदगी की जानकारी जीआरपी थाना प्रभारी ने एसआरपी को जानकारी दी. जीआरपी थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि रात को रूटीन चेेकिंग के क्रम में सामान्य बोगी में एक बैग लावारिस अवस्था में पड़ा मिला. पहले लगा कि इस बैग में क्या है. हैंड मेटल डिटेक्टर के चेक करने के बाद जब उसे खोला गया तो देखा गया कि उसमें मोबाइल है.
थाना आने के बाद उस मोबाइल को खोला गया. उसमें सोनी, सैमसंग, नोकिया और माइक्रोमैक्स कंपनी के उपयोग किये हुए माेबाइल थे. उनमें से कुछ नये मोबाइल भी थे. थाना प्रभारी ने कहा कि सभी मोबाइल का इंट्री किया गया है. जिस मोबाइल में सिम होगा तो उसे चार्ज कर जिसका नंबर है उसे फोन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जो मोबाइल जब्त किये गये हैं, उनमें से कई कावंरियों से पॉकेटमारी की गयी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement